• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: जनवरी 23, 2025 11:32 am | स्तुति | हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 254 Views
  • Write a कमेंट

क्रेटा इलेक्ट्रिक पांच वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 17.99 लाख रुपए से 23.50 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है

Hyundai Creta Electric variant-wise features explained

हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट : एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (ओ), प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। यदि आप क्रेटा इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और इसका कौनसा वेरिएंट लें इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो इसके वेरिएंट-वाइज फीचर पर डालिए एक नजर:

क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्जीक्यूटिव

क्रेटा इलक्ट्रिक के बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव में मिलने वाले फीचर: 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • एस्कॉर्ट फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट्स

  • 17-इंच एयरोडायनामिक डिज़ाइन अलॉय व्हील्स

  • हैलोजन टेललाइट

  • आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

  • एक्टिव एयर फ्लैप्स

  • एलईडी रिवर्स लैंप

  • कार चार्जिंग फ्लैप पर कलर्ड सराउंड

  • बॉडी-कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम्स 

  • ग्रे और नेवी ब्लू ड्यूल-टोन इंटीरियर

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट हाइट

  • 2-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन के साथ 60:40 फोल्डेबल रियर सीट

  • इनसाइड डोर हैंडल पर मेटल फिनिश

  • रियर पार्सल ट्रे

  • 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • कूल्ड स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • एलईडी बूट लैंप

  • सनग्लास होल्डर

  • 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले

  • डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी

  • ड्राइव मोड: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट

  • रिजेनरेटिव ब्रेकिंग लेवल के लिए पैडल शिफ्टर्स

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ओआरवीएम्स

  • फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वोल्ट पावर आउटलेट

  • टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • ऑल फोर पावर विंडो

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • इन-कार पेमेंट 

  • 6 एयरबैग

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑल फोर डिस्क ब्रेक

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • बर्गलर अलार्म

  • रियर डिफॉगर

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • वर्चुअल इंजन साउंड

Hyundai Creta Electric dual displays

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में बेस वेरिएंट से कई काम के फीचर मिलते हैं जिनमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी और एक्टिव एयर फ्लैप्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट 

Hyundai Creta Electric

बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव के मुकाबले स्मार्ट वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • एलईडी टेललाइट
  • रूफ रेल
  • लाइटिंग के साथ फ्रंट स्टोरेज (फ्रंक)
  • रियर विंडो सनशेड 

  • 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • सेंटर कंसोल पर एम्बिएंट लाइटिंग 

  • कोई भी नहीं 

  • कोई भी नहीं 

क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट वेरिएंट में इंफोटेनमेंट और सेफ्टी फीचर बेस वेरिएंट वाले ही दिए गए हैं। इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर एलईडी टेललाइट, फ्रंक, एम्बिएंट लाइटिंग और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिलती है। 

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) 

Hyundai Creta Electric gets a panoramic sunroof

क्रेटा इलेक्ट्रिक के स्मार्ट प्लस (ओ) वेरिएंट में दोनों बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। यह बड़े 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आने वाला क्रेटा का सबसे सस्ता वेरिएंट है। स्मार्ट वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर कुछ इस प्रकार हैं:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

फीचर 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • ब्लैक रूफ रेल्स, ओआरवीएम्स और स्पॉइलर 

  • कोई भी नहीं 

  • पैनोरमिक सनरूफ 

  • कोई भी नहीं 

  • कोई भी नहीं 

क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो इससे ऊपर वाले दोनों वेरिएंट में नहीं मिलता है। इस वेरिएंट में ब्लैक रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर और ओआरवीएम्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

क्रेटा इलेक्ट्रिक प्रीमियम 

Hyundai Creta Electric

क्रेटा इलेक्ट्रिक का प्रीमियम वेरिएंट सबसे महंगा वेरिएंट है जिसमें 42 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। स्मार्ट (ओ) वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर कुछ इस प्रकार हैं:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • कोई अंतर नहीं 

  • कोई अंतर नहीं 

  • एडीएएस-लिंक्ड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग

  • व्हीकल-2-लोड (वी2एल)

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम 

  • लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) 

क्रेटा इलेक्ट्रिक प्रीमियम वेरिएंट की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन स्मार्ट (ओ) वेरिएंट जैसी है, लेकिन इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर लेवल-2 एडीएएस, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और ईवी-स्पेसिफिक व्हीकल-2-लोड (वी2एल) दिए गए हैं।

क्रेटा इलेक्ट्रिक एक्सीलेंस वेरिएंट

Hyundai Creta Electric

क्रेटा इलेक्ट्रिक एक्सीलेंस वेरिएंट में सिंगल 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। प्रीमियम वेरिएंट के मुकाबले एक्सीलेंस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर कुछ इस प्रकार हैं:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • कोई बदलाव नहीं 

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

क्रेटा इलेक्ट्रिक के फुल लोडेड एक्सीलेंस वेरिएंट में लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होती है, साथ ही इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

प्राइस व कंपेरिजन 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17.99 लाख रुपए से 23.50 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें 11 किलोवाट एसी चार्जर की प्राइस शामिल नहीं की गई है, इसे खरीदने के लिए आपको अलग से 73,000 रुपए खर्च करने होंगे। सेगमेंट में क्रेटा इलेक्ट्रिक का कंपेरिजन महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience