हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू
प्रकाशित: जनवरी 20, 2025 06:55 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
- 807 Views
- Write a कमेंट
क्रेटा इलेक्ट्रिक हुंडई के लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च हो चुकी है। अब यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। यह इलेक्ट्रिक कार चार वेरिएंट : एग्ज़िक्युटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। इसकी कीमत 17.99 लाख रुपए से 23.50 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, लेकिन इसकी टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी की तारीख फिलहाल साझा नहीं की है। चूंकि यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि इसकी टेस्ट ड्राइव भी जल्द शुरू हो जाएगी।
हमें अपने डीलरशिप सूत्रों से क्रेटा इलेक्ट्रिक की कुछ तस्वीरें मिली हैं और डीलरशिप पर डिस्प्ले हुए मॉडल से हम यह जान पाए हैं :-
तस्वीरों में नजर आई यूनिट से जुड़ी जानकारी
क्रेटा इलेक्ट्रिक को डीलरशिप में एबिस ब्लैक रूफ के साथ ओशियन ब्लू कलर में डिस्प्ले किया गया है। इसमें 17-इंच एरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील्स, ऑल अराउंड एलईडी लाइट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार हाउसिंग दी गई है। तस्वीरों में नजर आए मॉडल में एक्टिव एयर फ्लैप्स, सिल्वर स्किड प्लेट और ब्लैक रूफ रेल्स भी दी गई है।
केबिन के अंदर इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप, ऑटो एसी कंट्रोल पैनल, पैनोरमिक सनरूफ और ड्राइवर सीट पर मेमोरी फंक्शन के साथ बटन दिए गए हैं। जबकि, रियर सीट पर इसमें कपहोल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और फ्रंट सीट के पीछे की तरफ ट्रे दी गई है।
तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि यह क्रेटा इलेक्ट्रिक का टॉप वेरिएंट एक्सीलेंस हो सकता है जिसमें केवल बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक vs टाटा नेक्सन : कौनसी एसयूवी कार है ज्यादा सुरक्षित?
क्रेटा इलेक्ट्रिक : पावरट्रेन ऑप्शन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
42 केडब्ल्यूएच |
51.4 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
135 पीएस |
171 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2) |
390 किलोमीटर |
473 किलोमीटर |
इसका स्मॉल बैटरी पैक वर्जन 11 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए 10 से 100 प्रतिशत चार घंटों में चार्ज होता है, जबकि बड़े बैटरी पैक वर्जन को इस चार्जर के जरिए फुल चार्ज होने में 4 घंटे 50 मिनट लगते हैं। इन दोनों बैटरी पैक्स को 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17.99 लाख रुपए से 23.50 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी, मारुति सुजुकी ई विटारा, टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा बीई 6 से है।