पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (12 से 17 दिसंबर): महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, मारुति स्विफ्ट, इग्निस और एस-प्रेसो के क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी, अपकमिंग कारों से जुड़ी अहम जानकारियां आई सामने और बहुत कुछ
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2022 02:15 pm । सोनू । हुंडई वरना 2020-2023
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह कई कारों के क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी हुए और इसी दौरान कई अपकमिंग गाड़ियों से जुड़ी अहम जानकारियां भी हमें मिली।
पिछले सप्ताह ग्लोबल एनकैप ने कई कारों के क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किए। इसी दौरान हमें दो नई इलेक्ट्रिक, एक हुंडई और एक सिट्रोएन कार से जुड़ी अहम जानकारी भी मिली। मारुति ने पिछले सप्ताह अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल कार के प्रोटोटायप मॉडल को भी शोकेस किया।
पिछले सप्ताह कौन कौनसी खबरें रही सबसे ज्यादा चर्चाओ में, जानेंगे यहांः
महिंद्रा स्कॉर्पिये एन को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
स्कॉर्पियो एन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे व्यस्क पैसेंजर सेफ्टी के लिए परफेक्ट रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में इसकी बॉडी को स्टेबल पाया गया है।
ग्लोबल एनकैप क्रेश टेस्ट मं फेल हुई तीन मारुति कार
ग्लोबल एनकैप ने मारुति स्विफ्ट, इग्निस और एस-प्रेसो पर क्रैश टेस्ट किया है जिसमें तीनों को 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में तीनों हैचबैक कारों को अनस्टेबल रेटिंग मिली है।
मारुति ने शोकेस की फ्लेक्स फ्यूल कार
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल कार को शोकेस किया है। कंपनी इस नई टेक्नोलॉजी का वैगनआर के साथ टेस्टिंग कर रही है। कंपनी के अनुसार यह मोडिफाई इंजन ई85 फ्यूल पर चल सकता है। भारत में मारुति की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार 2025 तक आएगी।
सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम हुआ कंफर्म
सिट्रोएन ने भारत में आने वाली अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम कंफर्म कर दिया है। कंपनी इसे ई सी3 नाम से उतारेगी, यह रेगुलर सिट्रोएन सी3 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है।
महिंद्रा पुणे में लगाएगी नया ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
महिंद्रा महाराष्ट्र के पुणे में नया ईवी मैन्यफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। इस प्लांट में कंपनी आठ सालों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस प्लांट में इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कारों को तैयार किया जाएगा।
2023 हुंडई वरना का इंटीरियर टेस्टिंग के दौरान दिखा
नई हुंडई वरना को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार कार के इंटीरियर की झलक कैमरे में कैद हुई है। इसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप नजर आया है।
टोयोटा हाइलक्स ईवी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा
टोयोटा ने थाईलैंड में हाइलक्स ईवी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। थाईलैंड में टोयोटा के 60 साल पूरे होने के मौके पर हाइलक्स पिकअप का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया गया है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन और प्रोडक्शन से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है।
हुंडई आयोनिक 5 से 20 दिसंबर को उठेगा पर्दा
हुंडई आयोनिक 5 से भारत में 20 दिसंबर को पर्दा उठेगा। इसी दिन कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू करेगी। कोना इलेक्ट्रिक के बाद ये भारत में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे किया ईवी6 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
मर्सिडीज-बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स से भारत में उठा पर्दा
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में सेफ रोड समिट कैंपेन के दौरान विजन ईक्यूएक्सएक्स से पर्दा उठाया है। यह कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसमें कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful