• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइलक्स ईवी कॉन्सेप्ट से थाईलैंड में उठा पर्दा

संशोधित: दिसंबर 15, 2022 05:59 pm | स्तुति | टोयोटा हाइलक्स

  • 857 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने थाईलैंड में 60 वर्ष पूरे करने के मौके पर हाइलक्स के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा उठाया है। 

Toyota Hilux EV

  • टोयोटा ने हाइलक्स पिकअप के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्जन से थाईलैंड में पर्दा उठा दिया है।
  • हाइलक्स ईवी कंपनी के कार्बन न्यूट्रेलिटी के लक्ष्य को हासिल करने की योजना का एक हिस्सा है।
  • इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन और प्रोडक्शन टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
  • हाइलक्स पिकअप टोयोटा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध एक दमदार मॉडल है, इसका ईवी वर्जन भी बेहद दमदार होगा।
  • इस पिकअप व्हीकल के भारतीय वर्जन में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। भारत में इसकी प्राइस 33.99 लाख रुपए है।

टोयोटा ने थाईलैंड में 60 वर्ष पूरे करने के मौके पर हाइलक्स रेवो बीईवी कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। हाइलक्स ईवी कंपनी के कार्बन न्यूट्रेलिटी के लक्ष्य को हासिल करने की योजना का एक हिस्सा है।

Toyota Hilux EV

इस बैटरी पावर्ड पिकअप ट्रक से जुड़ी कोई ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में पेट्रोल-डीजल वर्जन के मुकाबले क्लोज़्ड ग्रिल दी गई है। इसमें चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट फेंडर पर पोज़िशन किया गया है। कंपनी ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि वह हाइलक्स ईवी कॉन्सेप्ट को प्रोडक्शन मॉडल में कब बदलेगी।

हाइलक्स दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले पिकअप ट्रक में से एक है। यह ट्रक कई देशों में डीजल इंजन में उपलब्ध है, मगर अब कई देशों की सरकारें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे रही है जिससे इसे इलेक्ट्रिक ट्रक के तौर पर पेश किया जा रहा है। इस पिकअप व्हीकल के भारतीय वर्जन में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड  मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है।  भारत में टोयोटा हाइलक्स पिकअप की प्राइस 33.99 लाख रुपए से  36.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

Toyota Hilux EV

टोयोटा हाइलक्स इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को भारत में शायद ही लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा ने अपनी कारों में इलेक्ट्रिफाइड हाइब्रिड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी को पेश करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट मॉडल्स हाइराइडर कॉम्पेक्ट एसयूवी और नई इनोवा हाईक्रॉस में यह टेक्नोलॉजी शामिल की है। यह दोनों ही कारें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती हैं जिसके चलते ये अच्छा माइलेज देने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार में से किसे खरीदना है फायदे को सौदा, जानिए यहां

टोयोटा ने अलग-अलग फ्यूल ऑप्शंस के लिए दो पायलट प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए हैं।  इसमें से एक प्रोजेक्ट का टेस्ट मिराई के जरिये फ्यूल सेल ईवी की फीजिबिलिटी को जानने के लिए किया जा रहा है, जबकि दूसरे प्रोजेक्ट का टेस्ट कोरोला एल्टिस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन के जरिए फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी की फीजिबिलिटी को जांचने के लिए किया जा रहा है। इनमें से कोई भी मॉडल भारत में फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा हाइलक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा हाइलक्स

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience