टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से भारत में उठा पर्दा, जानिये इसके स्पेसिफकेशन और फीचर्स की पूरी जानकारी
प्रकाशित: नवंबर 25, 2022 12:37 pm । सोनू । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 888 Views
- Write a कमेंट
नई जनरेशन की इनोवा कार को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें प्रीमियम फीचर्स और हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है।
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के भारतीय वर्जन से पर्दा उठा दिया है। यह नई जनरेशन की इनोवा कार है जिसे भारत में इनोवा हाईक्रॉस नाम से बेचा जाएगा। भारत में इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
एक्सटीरियर डिजाइन
टोयोटा ने इसमें इनोवा की पारंपरिक एमपीवी लुक को बरकरार रखा है लेकिन इस बार इसमें कुछ एसयूवी इंस्पायर्ड एलिमेंट्स भी शामिल किए गए हैं। इसकी फ्रंट प्रोफाइल में सबस ज्यादा बदलाव हुए हैं। ययहां हनीकॉम्ब मैश ग्रिल, आकर्षक हेडलैंप्स और बंपर पर डीआरएल दी गई है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां बड़े 18 इंच अलॉय व्हील, पतली बॉडी क्लेडिंग, बाहर की तरफ उभरे हुए व्हील आर्क और टेपर रूफ दी गई है। साइड से देखने पर यह मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से थोड़ा बड़ी लगती है। इसे नए मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है जिससे इसका व्हीलबेस 100 मिलीमीटर बढ़ गया है।
अब बात करते हैं कार के पीछे वाले डिजाइन की.. पीछे की तरफ इसमें नए रैपअराउंड एलईडी टेललाइटें और चंकी लेयर्ड रियर बंपर दिया गया है।
मॉडर्न इंटीरियर डिजाइन
इनोवा हाईक्रॉस का इंटीरियर पूरी तरह से अपडेट हुआ है। इसका केबिन लेआउट ज्यादा मॉडर्न और ज्यादा प्रीमियम है। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर थीम के साथ ब्रश्ड सिल्वर असेंट दिए गए हैं। इसमें सॉफ्ट टच मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसके गियर लेअर को सेंटर कंसोल के ऊपर और एसी वेंट्स के नीचे पोजिशन किया गया है। छोटा-मोटा सामान रखने के लिए हाईक्रॉस कार के केबिन में कई स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं।
नई इनोवा कार में मिलेंगे ये नए प्रीमियम फीचर्सः
हाईक्रॉस में इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले कई ज्यादा फीचर दिए गए हैं। यहां देखिए इस कार के नए और प्रीमियम कंफर्ट फीचर्सः
- पैनोरमिक सनरूफ
- 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
- वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- जेबीएल साउंड सिस्टम
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स)
- इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
- सेकंड रो में पावर एडजस्टेबल कैप्टन सीट (6-सीटर मॉडल में)
- ड्यूल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम
- एम्बिएंट लाइटिंग
- फुल एलईडी लाइटिंग
सेफ्टी फीचर्स
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में कई नए सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए हैं। ये हैं इसके हाइलाइट सेफ्टी फीचरः
- 360 डिग्री कैमरा
- एडीएएस - अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन डिपार्चर वार्निंग, लैन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग
- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
- छह एयरबैग
- हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल
- ईएसपी
- ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
इंजन स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन |
2-लीटर नॉन-हाइब्रिड |
2लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड |
पावर |
174पीएस |
186पीएस (सिस्टम), 152पीएस (इंजन) और 113पीएस (मोटर) |
टॉर्क |
205एनएम |
187एनएम (इंजन) और 206एनएम (मोटर) |
गियरबॉक्स |
सीवीटी |
ई-सीवीटी |
माइलेज (एआरएआई) |
- |
21.1 किलोमीटर प्रति लीटर |
इनोवा हाईक्रॉस में नया 2-लीटर इंजन दिया गया है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में 9.5 सेकंड लगते हैं। नए इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिससे इसका माइलेज भी काफी बेहतर हुआ है।
यही टेक्नोलॉजी टोयोटा हाईराइडर में भी दी गई है। इनोवा हाईक्रॉस में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं रखा गया है।
कंपेरिजन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि ग्राहकों के पास एमपीवी सेगमेंट में किया कैरेंस, किया कार्निवल और 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट में टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। इनोवा हाईक्रॉस के साथ कंपनी मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रखेगी।