हुंडई आयोनिक 5 से भारत में 20 दिसंबर को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: दिसंबर 15, 2022 08:06 pm । सोनू । हुंडई आयनिक 5
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
हुडई की इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी उसी दिन शुरू होगी।
- हुंडई आयोनिक 5 को कंपनी के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें दो बैटरी पैक और चार पावरट्रेन दिए गए हैं।
- इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 481 किलोमीटर होगी।
- भारत में इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कंपनी भारत में इस गाड़ी से 20 दिसंबर को पर्दा उठाएगी। कोना इलेक्ट्रिक के बाद देश में ये हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।
आयोनिक 5 को किया ईवी6 वाले ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह प्लेटफार्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक कार के लिए बनाया गया है जिस पर हुंडई और किया अपनी कई इलेक्ट्रिक कारें तैयार करेगी।
भारत में आयोनिक 5 में 58केडब्ल्यूएच और 72.6केडब्ल्यूएच दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिल सकते हैं। इनकी डब्ल्यूएलटी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 384 किलोमीटर और 481 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें: नई हुंडई वरना में मिलेगा कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप, जल्द होगी लॉन्च
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें दी गई मोटर कई पावर ट्यूनिंग के साथ आती है। इसके बेस मॉडल में एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 170 पीएस की पावर जनरेट करती है, वहीं टॉप वेरिएंट में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर 325पीएस है।
हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार का केबिन ईको-फ्रेंडली है। इसमें ईको-प्रोसेस्ड लेदर और रिसाइकल प्लास्टिक से बने फैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। आयोनिक 5 में 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें वी2एल (व्हीकल 2 लोड) फीचर भी दिया गया है जिससे आप जरूरत पड़ने पर कार की बैटरी की पावर दूसरे काम में भी इस्तेमाल ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार में से किसे खरीदना है फायदे को सौदा, जानिए यहां
हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा, जिसके तहत इसमें लैन-कीप और डिपार्चर एआईडी, ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
भारत में नई हुंडई आयोनिक 5 की प्राइस 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन किया ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।