मर्सिडीज-बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स ईवी से भारत में उठा पर्दा, फुल चार्ज में 1,000 किलोमीटर से ज्यादा की देगी रेंज
प्रकाशित: दिसंबर 14, 2022 11:13 am । sonny
- 750 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक कार में 100केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
मर्सिडीज-बेंज ने बेंगलुरु में आयोजित सेफ रोड इंडिया समिट 2022 में विजन ईक्यूएक्सएक्स ईवी से पर्दा उठाया है। ये एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार है, जो फुल चार्ज में 1,000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है।
इस प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक व्हीकल की बॉडी को एमएस1500 अल्ट्रा-हाई-स्ट्रेंथ स्टील से तैयार किया गया है, जबकि इसके दरवाजे कार्बन-फाइबर और ग्लास-फाइबर के मिश्रण से बने हैं। ये एक 4 डोर इलेक्ट्रिक कार है जो ड्रैग कोफिशिएंट 0.17 के साथ दुनिया की सबसे एयरोडायनामिक कार होगी।
ईक्यूएक्सएक्स मर्सिडीज के मॉड्यूलर ईवी आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इसमें 100केडब्ल्यूएच हाई-डेनसिटी बैटरी पैक दिया गया है। मर्सिडीज ने इसका ऑन रोड टेस्ट किया है और दो रोड ट्रिप में इसने सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया है। इस हिसाब से देखें तो हर 10केडब्ल्यूएच पर इसने 100 किलोमीटर की दूरी तय की।
अभी मर्सिडीज-बेंज के पोर्टफोलियो में ईक्यूएस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है। इसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और यहां इसे इंपोर्ट करके और असेंबल करके दोनों तरीकों से बेचा जाता है। यूरो एनकैप में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होंगी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक कार