पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर का हाल, जानिए यहां
कोरोनावायरस के बीच अब आम जीवन को पटरी पर लाने के लिए धीरे धीरे लॉकडाउन को हटाया जा रहा है। ऐसे में ऑटो सेक्टर में भी अब कामकाज शुरू हो गया है जहां काफी कंपनियों ने नई गाड़ियों को लॉन्च करने के साथ कुछ खास टेक्नोलॉजी पेश की हैं। पिछले सप्ताह ऑटोमोबाइल बाजार में क्या कुछ रहा खास डालते हैं इसपर एक नजर:
टेस्टिंग के दौरान नजर आई निसान मैग्नाइट: निसान पहली बार सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कोई कार पेश करने जा रही है और इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन वर्जन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तो अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से कितना अलग है ये प्रोडक्शन मॉडल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
जीप ला रही है कंपास का नया एडिशन नाइट ईगल: जीप, कंपास का एक नया 'एडिशन' नाइट ईगल लॉन्च करने जा रही है। कंपास के इस नए एडिशन में टॉप वेरिएंट लॉन्गिट्यूड प्लस से थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसके बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इस समय लॉन्च होगी महिंद्रा थार 2020: महिंद्रा जल्द ही थार के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। नई थार 2020 को भारत में त्यौहारी सीजन के शुरू होने के समय यानी अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: यदि आपकी कार में दिए गए हैं ये दो फीचर तो स्पेयर व्हील रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत
अपकमिंग किया सॉनेट का स्कैच हुआ जारी: 2020 ऑटो एक्स्पो में विजिटर्स से वाहवाही लूट चुकी किया सॉनेट का प्रोडक्शन मॉडल तैयार किया जा रहा है। एक स्कैच के माध्यम से कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर पार्ट को शोकेस किया है। तो क्या अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग है इसका प्रोडक्शन मॉडल? इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा यहां।
यह भी पढ़ें: किया सॉनेट में क्या मिलेगा खास, जानिए यहां
आईएमटी गियरबॉक्स से लैस हुई हुंडई वेन्यू: हुंडई वेन्यू में अब एक और गियरबॉक्स का ऑप्शन जुड़ गया है। यह 2 पैडल सेटअप वाला मैनुअल गियरबॉक्स है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के होते हुए भी क्लच पैडल नहीं है। हमनें प्राइस के मोर्चे पर हुंडई वेन्यू आईएमटी का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कुछ दूसरे गियरबॉक्स वाली कारों से किया है जिसके नतीजे आप जानेंगे यहां।
यह भी पढ़ें: क्या देश में चलनी चाहिए एचसीएनजी कारें? सरकार ने मांगे सुझाव