Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीवाईडी एटो 3 प्राइस के मोर्चे पर पेट्रोल और डीजल इंजन वाली मिड-साइज एसयूवी को कहां तक देगी टक्कर, जानिये यहां

प्रकाशित: नवंबर 15, 2022 02:03 pm । सोनू
486 Views

आईसीई पावर्ड मिड-साइज एसयूवी की प्राइस में ग्राहकों के पास अब प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी का ऑप्शन उपलब्ध है।

बीवाईडी ने एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल यहां कोई कार मौजूद नहीं है। इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है। इन दोनों की प्राइस करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: बीवाईडी एटो 3 Vs एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक- रेंज,स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कंपेरिजन

एटो 3 की प्राइस कुछ आईसीई पावर्ड मिड-साइज एसयूवी कारों के बराबर है, जिनके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन कुछ इस प्रकार हैंः

मॉडल

एटो 3

बैटरी

60.48केडब्ल्यूएच

रेंज

521 किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड)

पावर/टॉर्क

204पीएस/310एनएम

आईसीई पावर्ड एसयूवी

मॉडल

ट्यूसॉन

कंपास

सी5 एयरक्रॉस

टिग्वान

इंजन

2-लीटर पेट्रोल / 2-लीटर डीजल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल / 2-लीटर डीजल

2-लीटर डीजल

2लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर/टॉर्क

156पीएस और 192एनएम / 186पीएस और 416एनएम

163पीएस और 250एनएम / 170पीएस और 350एनएम

177पीएस और 400एनएम

190पीएस और 320एनएम

बीवाईडी एटो 3 आईसीई पावर्ड एसयूवी से ज्यादा पावरफुल है लेकिन डीजल पावर्ड एसयूवी ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का एडवांटेज ये है कि इसमें परफॉर्मेंस तुरंत मिलती है जबकि आईसीई पावर्ड मॉडल को थोड़ा समय लगता है।

यहां देखिए एटो 3 का प्राइस कंपेरिजनः

बीवाईडी एटो 3

हुंडई ट्यूसॉन

जीप कंपास

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

फॉक्सवैगन टिग्वान

मॉडल एस डीसीटी - 28.29 लाख रुपये

सिग्नेचर पेट्रोल एटी - 30.17 लाख रुपये

मॉडल एस डीजल एटी 4X4 - 31.29 लाख रुपये

सिग्नेचर डीजल एटी - 32.87 लाख रुपये

एसटीडी - 33.99 लाख रुपये

सिग्नेचर डीजल एटी 4डब्ल्यूडी - 34.39 लाख रुपये

एलिगेंस - 33.50 लाख रुपये

शाइन - 36.67 लाख रुपये

  • एटो 3 की कीमत में आप फॉक्सवैगन टिग्वान और ट्यूसॉन डीजल का टॉप ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट भी ले सकते हैं। फॉक्सवैगन टिग्वान टर्बो पेट्रोल एटो 3 से 50,000 रुपये ज्यादा सस्ती है, जबकि डीजल ट्यूसॉन इससे करीब इतनी महंगी है।
  • एटो 3 के बाद यहां हुंडई ही एकमात्र कार है जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है।

  • कंपास का टॉप डीजल-ऑटो 4x4 वेरिएंट एटो 3 से करीब तीन लाख रुपये तक सस्ता है। कंपास ना केवल ज्यादा वर्सेटाइल है जबकि इसका सर्टिफाइड माइलेज भी 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। और इसे एक बार रिफिल करवाकर 900 किलोमीटर तक की रेंज तय की जा सकती है। हालांकि डीजल के फुल टैंक की कॉस्ट और बीवाईडी की बैटरी को फुल चार्ज होने की कॉस्ट काफी अलग-अलग आती है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक Vs टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स Vs हुंडई कोना ईवी Vs एमजी जेडएस ईवी : रेंज और स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

  • सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस यहां सबसे ज्यादा महंगी है। इसकी कीमत बीवाईडी एटो 3 से करीब 3 लाख रुपये ज्यादा है। हालांकि इस कार में अपको ज्यादा कंफर्ट, ज्यादा अच्छी राइड क्वालिटी और आकर्षक डिजाइन का फायदा मिलता है।

  • एटो 3 की प्राइस यहां बताई गई अधिकांश कारों से ज्यादा है। हालांकि 50 लाख रुपये के बजट में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार चाहने वाले ग्राहकों को ये अपनी ओर खींच सकती है।
Share via

हुंडई ट्यूसॉन पर अपना कमेंट लिखें

M
mudit
Nov 15, 2022, 5:07:00 PM

ALso consider the On ROad price, and compare again. Take Bengaluru for example. all other cars have 6-7 Lakhs RTO charges, where as Atto 3 has just 25K because its an EV. It becomes cheapest then

explore similar कारें

जीप कंपास

4.2260 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल17.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई ट्यूसॉन

4.279 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल13 किमी/लीटर
डीजल18 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

4.286 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल17.5 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

बीवाईडी एटो 3

4.2103 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत