Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद 1 लाख रुपये तक बढ़ सकती है महिंद्रा एसयूवी की कीमतें

संशोधित: जून 04, 2019 12:37 pm | nikhil | महिंद्रा एक्सयूवी300

महिंद्रा अपनी केयूवी100 को छोड़ कर सभी कारें बीएस6 मानदंडों के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए तैयार है। हाल ही में महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. पवन गोयनका ने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि, बीएस6 पर अपग्रेड होने के बाद सब-4 मीटर डीजल एसयूवी कारों (एक्सयूवी300) की कीमत में 60.000 रुपये से 80,000 रुपये और 4-मीटर से ज्यादा वाली डीजल कारों जैसे- स्कॉर्पियो या एक्सयूवी500 की कीमतों में 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

महिंद्रा के अनुसार ग्राहक बीएस6 जैसी एडवांस तकनीक पर अपग्रेड के चलते इस अधिक कीमत को चुकाने से परहेज नहीं करेंगे।

जहां तक बात पेट्रोल इंजन की है तो, कंपनी ने संकेत दिए है कि बीएस6 पर अपग्रेड के बाद पेट्रोल कारों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

2018 के अंत में, मारुति सुजुकी ने पेट्रोल कारों की कीमतों में समान वृद्धि का इशारा दिया था। और जब इस साल बलेनो के पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट किया गया तो, इसकी कीमत में 19,000 रुपये की अधिकतम बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, मारुति सुजुकी ने छोटी डीजल कारों को बीएस6 मानदंडों पर अपग्रेड करने पर इनकी कीमतों में 1 लाख रुपये से ज्यादा की वृद्धि होने का अनुमान लगाया था।

मारुति के अनुसार बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद, एक ही कार के डीजल और पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में अंतर 1 लाख रुपये से बढ़ कर 2 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।

यहां हमने एक प्राइस चार्ट के जरिये महिंद्रा एक्सयूवी300 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों तो बताया है। साथ ही समझाने की कोशिश की है कि किस प्रकार बीएस6 पर अपग्रेड होने के बाद एक्सयूवी300 की कीमतों में वृद्धि हो सकती है:-

वेरिएंट

पेट्रोल वेरिएंट

डीजल वेरिएंट

मौजूदा कीमत संभावित वृद्धि के बाद कीमत मौजूदा कीमत संभावित वृद्धि के बाद कीमत

डब्ल्यू4

7.90 लाख रुपये

8.15 लाख रुपये

8.49 लाख रुपये

9.29 लाख रुपये

डब्ल्यू6

8.75 लाख रुपये

9 लाख रुपये

9.30 लाख रुपये

10.10 लाख रुपये

डब्ल्यू8

10.25 लाख रुपये

10.50 लाख रुपये

10.80 लाख रुपये

11.60 लाख रुपये

डब्ल्यू8(ओ)

11.49 लाख रुपये

11.74 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये

12.79 लाख रुपये

साथ ही पढ़ें:- अक्टूबर 2019 तक बीएस6 इंजन के साथ अपडेट होगी महिंद्रा एक्सयूवी300

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 285 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत