अक्टूबर 2019 तक बीएस6 इंजन के साथ अपडेट होगी महिंद्रा एक्सयूवी300
प्रकाशित: जून 03, 2019 04:25 pm । nikhil । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 439 Views
- Write a कमेंट
देश में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों लागू होने है। जिसके चलते महिंद्रा सबसे पहले एक्सयू300 के पेट्रोल इंजन को अपग्रेड करेगी। कंपनी की योजना इसे 3-4 महीनो (अक्टूबर 2019 तक) में पेश करने की है। वहीं, इसके डीजल इंजन को 2019 के अंत तक अपडेट किया जाएगा।
बात की जाए एक्सयूवी300 के पेट्रोल वर्ज़न की तो, इसमें 1.2-लीटर का टर्बो इंजन मिलता है। यह इंजन 110 पीएस की पावर जनरेट करता है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट होने के बाद भी इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं आएगा।
एक्सयूवी300 के अलावा, महिंद्रा की किसी अन्य कार में यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन नहीं मिलता है। एक्सयूवी300 में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इसे ऑटोमैटिक-मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ भी पेश करेगी।
बीएस6 मानदंड पर अपडेट होने के बाद, एक्सयूवी300 की कीमत में वृद्धि होगी। एक अनुमान के अनुसार इसके पेट्रोल वेरिएंट में 25,000 रुपये तक का इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है। वर्तमान में एक्सयूवी300 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.9 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 11.49 लाख रुपये तक जाती है।
बात की जाए डीजल इंजन की तो, बीएस6 पर अपग्रेड होने के बाद एक्सयूवी300 के डीजल वेरिएंट की कीमतें 80,000 रुपये तक बढ़ सकती है।
एक्सयूवी300 पेट्रोल |
एक्सयूवी300 डीजल |
||
मौजूदा प्राइस रेंज |
बीएस6 मानक पर अपडेट के बाद कीमत में संभावित वृद्धि |
मौजूदा प्राइस रेंज |
बीएस6 मानक पर अपडेट के बाद कीमत में संभावित वृद्धि |
7.9 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये |
25,000 रुपये तक |
8.49 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये |
80,000 रुपये तक |
साथ ही पढ़ें: 2020 तक बंद हो सकती है मारूति की ये डीज़ल कारें