• English
    • Login / Register

    बीएस-6 पेट्रोल इंजन से लैस हुई मारुति बलेनो, कीमत में 19,000 रुपए की बढ़ोतरी

    संशोधित: अप्रैल 22, 2019 01:33 pm | nikhil | मारुति बलेनो 2015-2022

    • 556 Views
    • Write a कमेंट

    मारुति सुजुकी ने अपनी बलेनो हैचबैक को भारत स्टेज-6 पेट्रोल इंजन के साथ अपग्रेड कर दिया है। साथ ही इसे 'सुजुकी स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल (एस.एच.वी.एस.)' टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है, कंपनी ने इस इंजन को 'के12सी' नाम दिया है। इसके चलते बलेनो अब दो बीएस-6 पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमे 1.2-लीटर के12बी पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर के12सी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। 

    इस अपडेट के कारण बलेनो की कीमत में 19,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। आइए वेरिएंट-वार जानें बलेनो की नई कीमतों के बारे में: -

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर 

    सिग्मा 1.2 मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी)

    5.46 लाख रुपए

    5.58 लाख रुपए

    12,000 रुपए

    डेल्टा 1.2 मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी)

    6.17 लाख रुपए

    6.36 लाख रुपए

    19,000 रुपए

    जेटा 1.2 मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी)

    6.86 लाख रुपए

    6.97 लाख रुपए

    11,000 रुपए

    अल्फा 1.2 मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी)

    7.46 लाख रुपए

    7.58 लाख रुपए

    12,000 रुपए

    डेल्टा 1.2 सीवीटी

    7.49 लाख रुपए

    7.68 लाख रुपए

    19,000 रुपए

    जेटा 1.2 सीवीटी

    8.18 लाख रुपए

    8.29 लाख रुपए

    11,000 रुपए

    अल्फा 1.2 सीवीटी

    8.78 लाख रुपए

    8.9 लाख रुपए

    12,000 रुपए

    यह हाइब्रिड इंजन बलेनो के केवल डेल्टा एमटी और जेटा एमटी वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। यह इंजन 23.87 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है, जो पुराने इंजन की तुलना में 2.47 किमी/लीटर ज्यादा है।   

    बलेनो के सिवा सियाज़अर्टिगा और एस-क्रॉस में माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलता है। 

    यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें कैसी है सुज़ुकी स्पोर्ट अर्टिगा

    was this article helpful ?

    मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience