बीएस6 महिंद्रा बोलेरो का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 29, 2020 04:07 pm । स्तुतिमहिंद्रा बोलेरो

  • 5.5K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा (Mahindra) अपनी पॉपुलर एसयूवी बोलेरो का बीएस6 वर्जन (BS6 Bolero) लॉन्च कर चुकी है। यह एसयूवी कुल तीन वेरिएंट्स बी4, बी6 और बी6 (ओ) में उपलब्ध है। हालांकि, नए एंट्री लेवल वेरिएंट को चुनने के लिए आपको पुराने मॉडल के मुकाबले 37,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। एक नया वेरिएंट जोड़े जाने और प्राइस में बढ़ोतरी होने के चलते जाहिर तौर पर हर किसी के मन में एक सवाल उठता है कि बोलेरो का कौनसा वेरिएंट सबसे अच्छा रहेगा? इसके बारे में हम जानेंगे यहां:-

पहले हम नज़र डालते हैं इस एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों पर:–

वेरिएंट 

कीमत  (एक्स-शोरूम दिल्ली)

बी4

7.98 लाख रुपए 

बी6

8.64 लाख रुपए 

बी6 (ओ)

8.99  लाख रुपए 

BS6 Mahindra Bolero engine

इंजन अपग्रेड के चलते महिंद्रा बोलेरो का 1.5-लीटर एमहॉक75 डीजल इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल हो गया है। यह ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। बोलेरो की वेरिएंट वाइज खासियतों के बारे में जानने से पहले हम नज़र डालते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर:-

इंजन 

1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल 

पावर

76 पीएस

टॉर्क 

210 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड मैनुअल 

महिंद्रा बोलेरो इन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है:-

  • मिस्ट सिल्वर
  • लेकसाइड ब्राउन
  • डायमंड व्हाइट

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

  • ड्राइवर एयरबैग
  • एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ ईबीडी
  • रियर पार्किंग सेंसर

BS6 Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो बी4 : ज्यादा बेसिक फीचर्स से लैस, स्किप करें

बी4

7.98 लाख रुपए

  • एक्सटीरियर : ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर, व्हील कैप्स और स्पेयर व्हील कवर 
  • इंटीरियर : विनाइल सीट्स 
  • कम्फर्ट फीचर्स : फ्लिप की, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटर और डेमिस्टर के साथ एसी, रिमोट फ्यूल लिड ओपनर और पावर स्टीयरिंग  

निष्कर्ष : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति की एंट्री लेवल कार ऑल्टो में ड्यूल एयरबैग्स का ऑप्शन दिया गया है। जबकि महिंद्रा बोलेरो जिसकी ऑन-रोड कीमत 10 लाख रुपए के करीब है, उसमें सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग ही दिया गया है। बीएस6 बोलेरो एक किफायती 7-सीटर कार है जो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। मगर, इस कीमत पर इसमें कम्फर्ट और लग्ज़री की काफी कमी खलती है। 

इस कीमत में आने वाली और भी कई सारी कारें हैं। उदहारण के तौर पर अर्टिगा। लेकिन, वह बोलेरो के मुकाबले ज्यादा बेहतर फीचर्स से लैस है। अर्टिगा की बात करें तो इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। यदि आप इसी प्राइस में डीजल इंजन वाली कार को खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा बोलेरो को उसके आकर्षक लुक्स के चलते चुन सकते हैं। अगर आप इस कार को लेकर बाहर जाते हैं तो ध्यान रखें कि फ्रंट को-पैसेंजर सीट पर एयरबैग का ऑप्शन नहीं रखा गया है। यहां तक की इसके टॉप वेरिएंट में भी ये फीचर नहीं मिलता है। कुल मिलाकर, हम आपको इस वेरिएंट को स्किप करने की सलाह देंगे।  

यह भी पढ़ें : ऐसा हो सकता है महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट का केबिन, सैंग्यॉन्ग टिवोली में नजर आई झलक

BS6 Mahindra Bolero seating layout

महिंद्रा बोलेरो बी6 : बजट फ्रेंडली वेरिएंट

बोलेरो बी6

8.64 लाख रुपए 

बी4 से कितनी ज्यादा

  66,000 रुपए 

  • एक्सटीरियर : क्रोम फ्रंट ग्रिल, बॉडी डेकल्स और कलर्ड ओआरवीएम
  • इंटीरियर : सेंट्रल कंसोल पर वुडन फिनिश, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और फ्रंट मैप पॉकेट
  • कम्फर्ट फीचर्स : सेंट्रल लॉकिंग, पावर विेंडो, की-लैस एंट्री और 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट
  • ऑडियो : 2-डिन ऑडियो सिस्टम ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्शन के साथ

निष्कर्ष : यह वेरिएंट बी4 से महंगा है। हालांकि इसमें पिछले वेरिएंट के मुकाबले कई अच्छे-खासे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट को खरीदने की वजह है इसमें मिलने वाले फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर्स जैसे पावर विन्डोज़, की-लैस एंट्री और 12 वोल्ट सॉकेट। हालांकि, इसमें कई बेसिक फीचर्स की कमी भी खलती है। लेकिन, यह बेस वेरिएंट के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है। यदि आप रिमोट लोकेशंस पर अक्सर ड्राइव करते रहते हैं तो ये वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा।  

BS6 Mahindra Bolero rear

महिंद्रा बोलेरो बी6 (ओ) : हम इसे लेने की सलाह देंगे 

बोलेरो बी6 (ओ)

8.99 लाख रुपए 

बी4 से कितना ज्यादा महंगा 

35,000 रुपए

  • सेफ्टी : फॉग लैंप्स 
  • एक्सटीरियर : स्टेटिक बेन्डिंग हेडलैंप्स 
  • कम्फर्ट फीचर्स : रियर वॉशर व वाइपर 

निष्कर्ष : बोलेरो के टॉप वेरिएंट बी6 (ओ) में सुधार केवल फ्रंट प्रोफाइल पर देखने को मिलता है। इसमें फ्रंट पर फॉग लैंप्स, स्टेटिक बेन्डिंग हेडलैंप्स और वाइपर के साथ रियर वॉशर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह ऑप्शनल वेरिएंट ग्राहकों के कम्फर्ट के अनुरूप नहीं है, लेकिन हमारी नजर में यह सबसे ज्यादा अच्छे फीचर्स से लैस है। ऐसे में हम इस वेरिएंट को रिकमेंड करेंगे, लेकिन केवल तब ही जब आप गाड़ी को अकेले चलाते हों या फिर दूसरी रो पर सबसे ज्यादा वक्त बिताते हो।  

हमारे अनुसार महिंद्रा अपनी बोलेरो एसयूवी के साथ केवल एक फुली लोडेड वेरिएंट दे सकती थी जिसकी कीमत बी6 (ओ) से कम होती। मौजूदा फीचर्स के अलावा इसमें पैसेंजर एयरबैग, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ड्राइवर साइड आर्मरेस्ट भी दिए जा सकते थे।

यह भी पढ़ें : 2020 महिंद्रा थार में मिलेंगे ये 10 नए फीचर्स जो बनाएंगे इसे पहले से ज्यादा खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
awaneesh singh
May 30, 2020, 4:34:57 PM

ड्राइवर और को ड्राइवर न सेफ रहेंगे, इसलिए बकवास suv.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience