• English
  • Login / Register

बीएस6 इफेक्ट : अब नही मिलेगी महिंद्रा जायलो, वेरिटो, वेरिटो वाइब और न्यूवो स्पोर्ट

प्रकाशित: मई 04, 2020 05:58 pm । भानुमहिंद्रा जायलो

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

  • 9.17 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है महिंद्रा जायलो की प्राइस
  • 7.77 लाख रुपये से लेकर 10.25 लाख रुपये है न्यूवो स्पोर्ट की प्राइस
  • वेरिटो और वेरिटो वाइब की प्राइस क्रमश: 7.48 लाख से लेकर 8.87 लाख रुपये और 6.58 लाख से लेकर 7.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे)  थी

महिंद्रा (Mahindra) ने हाल ही में अपनी केयूवी100 एनएक्सटी (KUV100 NXT) और स्कॉर्पियो (Scorpio) के बीएस6 वर्जन लॉन्च किए थे। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कुछ पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया है। इस लिस्ट में ज़ायलो और वेरिटो जैसी कारें भी मौजूद हैं।

महिंद्रा द्वारा बंद की गई इन कारों पर डालते हैं एक नज़र:

मॉडल

कीमत (एक्स-शोरूम)

महिंद्रा जायलो

9.17 लाख रुपये से लेकर  12 लाख रुपये

महिंद्रा न्यूवोस्पोर्ट

7.77 लाख रुपये से लेकर  10.25 लाख रुपये

महिंद्रा वेरिटो

7.48 लाख रुपये से लेकर  8.87 लाख रुपये

महिंद्रा वेरिटो वाइब

6.58 लाख रुपये से लेकर  7.52 लाख रुपये 

महिंद्रा की ओर से इन कारों को बंद करने के पीछे कोई आधिकारिक कारण तो नहीं बताया गया है, मगर माना जा रहा है कि सेल्स कम होने और इंजन को बीएस6 पर अपग्रेड करने के लिए होने वाले खर्च को बचाने के लिए कंपनी ने इन्हें बंद करने का फैसला लिया है। 

महिंद्रा ज़ायलो (Mahindra Xylo) में दो डीज़ल इंजन: 2.2 लीटर एम हॉक और 2.5 लीटर एमडीआई सीआरडीई का ऑप्शन दिया गया है। इसका 2.2 लीटर डीज़ल इंजन 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं 2.5 लीटर इंजन का आउटपुट 95 पीएस और 218 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। महिंद्रा न्यूवोस्पोर्ट (Mahindra Nuvosport) की बात करें तो 1.5 लीटर डीज़ल इंजन से लैस इस गाड़ी का आउटपुट क्रमश:100 पीएस और 240 एनएम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरी तरफ वेरिटो और वेरिटो वाइब में रेनो का 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है जो 65 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल लॉन्च, कीमत में नहीं हुई बढ़ोतरी

बाजार में सब-4 मीटर एसयूवी न्यूवो स्पोर्ट का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से था। बता दें कि महिंद्रा जायलो की जगह टीयूवी300 प्लस (TUV300 Plus) को पेश कर चुकी है। वेरिटो (Mahindra Verito) का मुकाबला बंद हो चुकी टोयोटा इटियॉस (Toyota Etios) के साथ-साथ मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) और होंडा अमेज (Honda Amaze) से था तो वहीं, वेरिटो वाइब (Verito Vibe), मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Swift) और फोर्ड फिगो (Ford Figo) को कड़ी टक्कर देती थी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा जायलो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mahesh kumar
Jan 6, 2021, 5:25:28 PM

I would like to purchase a new Xylo. Any possibility of booking it

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience