• English
  • Login / Register

बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल लॉन्च, कीमत में नहीं हुई बढ़ोतरी

संशोधित: अप्रैल 15, 2020 05:50 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी300

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट
  • बीएस6 पेट्रोल एक्सयूवी300 को दिसंबर 2019 में लॉन्च किया था।
  • अब डीजल वर्जन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया है। 
  • यह कार चार वेरिएंट डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) में उपलब्ध है। 

Mahindra XUV300

महिंद्रा (Mahindra) ने एक्सयूवी300 (XUV300) को 2019 के आखिर में बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था, हालांकि उस दौरान केवल इसके पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया था। अब कंपनी ने इसका बीएस6 डीजल वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। इंजन अपग्रेड के बाद भी कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा नहीं किया है। 

यहां देखिए बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल की प्राइसः-

वेरिएंट

महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल बीएस4

महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल बीएस6

अंतर

डब्ल्यू4

8.69 लाख रुपये

8.69 लाख रुपये

-

डब्ल्यू6

9.5 लाख रुपये

9.5 लाख रुपये

-

डब्ल्यू6 एएमटी

9.99 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

-

डब्ल्यू8

10.95 लाख रुपये

10.95 लाख रुपये

-

डब्ल्यू8 एएमटी

11.49 लाख रुपये

11.49 लाख रुपये

-

डब्ल्यू8(ओ)

12.14 लाख रुपये

12.14 लाख रुपये

-

डब्ल्यू8(ओ) एएमटी

12.69 लाख रुपये

12.69 लाख रुपये

-

डब्ल्यू8(ओ) ड्यूल-टोन

12.29 लाख रुपये

-

-

जैसा कि ऊपर दी गई टेबल में देखा जा सकता है इसके बीएस4 और बीएस6 वर्जन की कीमत में कोई अंतर नहीं है। हालांकि बीएस6 डीजल मॉडल के साथ अब इसमें ड्यूल-टोन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) में 1.5 लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी ने अभी इसके पावर आउटपुट की जानकारी नहीं दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका पावर आउटपुट बीएस4 इंजन के समान हो सकता है। इसका बीएस4 डीजल इंजन 116 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर बीएस6 इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। 

Mahindra XUV300 cabin

बीएस6 डीजल एक्सयूवी300 (BS6 XUV300) में पेट्रोल वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में एंड्रॉयड और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने लॉन्च की फ्री इमरजेंसी कैब सर्विस

एक्सयूवी300 पेट्रोल (XUV300 Petrol) की प्राइस 8.3 लाख से 11.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की प्राइस 8.69 लाख से 12.69 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में अपकमिंग निसान ईएम2, रेनो एचबीसी और किया सॉनेट भी आने वाली है। 

Mahindra XUV300 rear

महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज पेट्रोल को भी शोकेस किया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी इसे भी भारत में लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस6 के स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा, जल्द कीमत की भी जानकारी आएगी सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी300

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience