महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस6 के स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा, जल्द कीमत की भी जानकारी आएगी सामने
संशोधित: अप्रैल 09, 2020 04:54 pm | स्तुति | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 6.5K Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस6 की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
- इसमें एस3 बेस वेरिएंट और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
- बीएस6 मॉडल में 2.5-लीटर डीजल और 2.2-लीटर डीजल इंजन (120 पीएस वर्जन) को भी बंद कर दिया गया है।
- स्कॉर्पियो के बीएस6 वर्जन में 2.2-लीटर डीजल इंजन (140 पीएस/320 एनएम) दिया गया है।
महिंद्रा (Mahindra) की बीएस6 स्कॉर्पियो को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब कंपनी ने इस एसयूवी के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी अहम जानकारियां वेबसाइट पर लिस्ट कर दी है। हालांकि, कंपनी ने इसकी प्राइस का अभी खुलासा नहीं किया है।
बीएस6 स्कॉर्पियो (BS6 Scorpio) की वेरिएंट लिस्ट में एस3 बेस वेरिएंट को शामिल नहीं किया गया है। अब यह केवल चार वेरिएंट एस5, एस7, एस9 और एस11 में ही उपलब्ध होगी। इसमें रेगुलर मॉडल वाला ही 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। महिंद्रा ने 120 पीएस की पावर और 280 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन बंद कर दिया है। साथ ही कंपनी ने बीएस4 स्कॉर्पियो के एस3 वेरिएंट में दिया गया 2.5-लीटर डीजल इंजन भी बंद कर दिया है। यह इंजन 75 पीएस और 200 एनएम की पावर ट्यूनिंग के साथ आता था।
नई स्कॉर्पियो के एस5 वेरिएंट में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) का विकल्प रखा गया है। वहीं, एस7, एस9, और एस11 वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। बीएस6 अपडेट के चलते अब इस एसयूवी में फोर-व्हील ड्राइव का विकल्प नहीं दिया गया है।
इस कार की फीचर लिस्ट में रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स जैसे ऑटो हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल मिलने जारी रहेंगे। बीएस4 मॉडल की तरह ही यह अपकमिंग कार भी 7, 8 और 9 सीटिंग लेआउट में आएगी। पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : बीएस6 इफेक्ट: अब बाज़ार में नहीं मिलेंगी फिएट की ये कारें
भारत में बीएस4 स्कॉर्पियो की प्राइस ( BS4 Scorpio Price) 10.19 लाख रुपए से 16. 83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। वहीं, स्कॉर्पियो के बीएस4 एस5 वेरिएंट की कीमत 14.87 लाख रुपए थी। अनुमान है कि बीएस6 स्कॉर्पियो की प्राइस मौजूदा मॉडल से 1 लाख रुपए तक ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला पहले की तरह ही हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किया सेल्टोस (Kia Seltos) से होगा। अभी कंपनी स्कॉर्पियो का बीएस6 वर्जन ही उतारेगी। भारत में नेक्स्ट जनरेशन की स्कॉर्पियो को 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के चलते मार्च में घटी मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज समेत अन्य प्रीमियम हैचबैक कारों की मांग