महिंद्रा एक्सयूवी300 का पेट्रोल मॉडल हुआ बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड, कीमत में भी हुई वृद्धि
प्रकाशित: दिसंबर 03, 2019 05:45 pm । nikhil
- 476 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने अपनी कारों को अपकमिंग बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करना कर दिया है। अपनी लेटेस्ट कार एक्सयूवी300 के पेट्रोल इंजन से शुरूआत करते हुए कंपनी ने आज इसके बीएस6 अपडेटेड वर्ज़न को लॉन्च कर दिया है। इस अपडेट के चलते कार की कीमतों में भी 20 हज़ार रुपये की वृद्धि भी हुई है।
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
डब्ल्यू4 |
8.10 लाख रुपये |
8.30 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
डब्ल्यू6 |
8.95 लाख रुपये |
9.15 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
डब्ल्यू8 |
10.40 लाख रुपये |
10.60 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
डब्ल्यू8 ऑप्शनल |
11.64 लाख रुपये |
11.84 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी300 में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो अधिकतम 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, इसके डीजल मॉडल के साथ मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट के चलते इंजन के पावर ऑउटपुट या माइलेज पर कोई फर्क पड़ा है या नहीं, महिंद्रा ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
भारतीय बाजार में महिदंरा एक्सयूवी300 का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, होंडा डब्ल्यूआरवी और मारुति विटारा ब्रेज़ा से है।
महिंद्रा जल्द ही अपनी अन्य कारों को भी भारत स्टेज-6 एमिशन स्टैंडर्ड्स पर अपग्रेड करेगी।
साथ ही पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिन्द्रा एक्सयूवी500 ऑटोमैटिक, नई जानकारियां आईं सामने