नवंबर में मारुति की एरीना कारों पर पाएं 50,000 रुपये तक के फायदे
प्रकाशित: नवंबर 04, 2022 06:03 pm । स्तुति । मारुति ईको
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
इन मॉडल्स के सीएनजी वेरिएंट्स पर भी डिस्काउंट उपलब्ध है।
-
ऑल्टो के10 पर इस महीने अधिकतम 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
-
एस-प्रेसो पर 49,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
स्विफ्ट और डिजायर के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई ऑफर्स उपलब्ध नहीं हैं।
-
यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स नवंबर के अंत तक ही मान्य हैं।
मारुति अपने लाइनअप की कारों पर नवंबर में डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। हमनें मारुति की नेक्सा कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स को अलग से कवर किया है और अब हम कंपनी के एरीना मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स आपके लिए लेकर आए हैं। यह ऑफर्स अर्टिगा और ब्रेजा को छोड़कर मारुति के बाकी सभी मॉडल्स पर मिल रहे हैं।
यहां देखें मारुति की एरीना कारों पर मिल रहे मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स :-
ऑल्टो 800
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
34,000 रुपये तक |
-
ऑल्टो 800 के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
-
इस हैचबैक कार के स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट पर केवल 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट ही मिल रहा है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स को छोड़कर ऑल्टो 800 कार के बाकी सभी वेरिएंट्स पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
भारत में मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये के बीच है।
ऑल्टो के10
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
50,000 रुपये तक |
-
ऑल्टो के10 कार के एंट्री लेवल वेरिएंट पर अधिकतम 50,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
इस गाड़ी के एलएक्सआई वेरिएंट पर 30,000 रुपये, वीएक्सआई वेरिएंट पर 25,000 रुपये, वीएक्सआई+ और सभी सीएनजी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
इस हैचबैक कार के एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं रखा गया है।
-
इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
-
सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर इस गाड़ी के बाकी सभी वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
भारत में ऑल्टो के 10 की प्राइस 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच है।
एस-प्रेसो
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
49,000 रुपये तक |
-
एस-प्रेसो के टॉप मैनुअल वीएक्सआई और वीएक्सआई+ वेरिएंट पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि स्टैंडर्ड, एलएक्सआई और सीएनजी वेरिएंट्स पर केवल 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट ही दिया जा रहा है। इस गाड़ी के एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है।
-
इस हैचबैक कार के एएमटी वेरिएंट्स पर इस महीने केवल 19,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
नवंबर में इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।
-
मारुति एस-प्रेसो की प्राइस 4.25 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये के बीच है।
वैगनआर
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
40,000 रुपये तक |
-
वैगनआर के 1.2-लीटर मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि 1-लीटर मैनुअल एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट्स पर केवल 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट ही मिल रहा है। इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
वैगन आर कार के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
-
सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर इस गाड़ी के बाकी सभी वेरिएंट्स के साथ 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
वैगनआर की प्राइस 5.47 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये के बीच है।
सेलेरियो
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
44,000 रुपये तक |
-
सेलेरियो कार के बेस मैनुअल वेरिएंट एल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इस गाड़ी के वी, ज़ेड और ज़ेड+ वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। नवंबर में इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है।
-
इस हैचबैक कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, जबकि इसके बाकी सभी वेरिएंट्स पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
-
सेलेरियो कार के सभी वेरिएंट्स के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
-
इस गाड़ी के एएमटी वेरिएंट्स पर नवंबर में 19,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
भारत में सेलेरियो कार की प्राइस 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच है।
स्विफ्ट
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
35,000 रुपये तक |
-
स्विफ्ट कार के एएमटी वेरिएंट्स के साथ सबसे ज्यादा 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट्स के साथ केवल 8,000 रुपये का नकद डिस्काउंट ही मिल रहा है।
-
इस हैचबैक कार के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
-
इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट्स पर नवंबर में कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
-
स्विफ्ट कार के साथ 25,400 रुपये की स्पेशल एडिशन किट भी खरीदी जा सकती है, यह किट 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स के साथ उपलब्ध है।
-
भारत में स्विफ्ट कार की प्राइस 5.92 लाख रुपये से 8.85 लाख रुपये के बीच है।
डिजायर
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
10,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
25,000 रुपये तक |
-
मारुति डिजायर कार के केवल एएमटी वेरिएंट्स के साथ 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
-
इस गाड़ी के एएमटी और मैनुअल दोनों वेरिएंट्स के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है।
-
इस कार पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
-
डिजायर सेडान के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं रखे गए हैं।
-
भारत में डिजायर कार की प्राइस 6.24 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये के बीच है।
मारुति ईको
ऑफर्स |
राशि |
एक्सचेंज ऑफर |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
13,000 रुपये तक |
-
मारुति ईको कार पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही मिल रहा है।
-
इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
-
भारत में मारुति ईको कार की प्राइस 4.63 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
नोटः यह ऑफर्स राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : नवंबर में मारुति के नेक्सा मॉडल्स पर पाएं 43,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर्स