Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैमरे में कैद हुई बजून 530

प्रकाशित: जून 22, 2018 02:05 pm । dinesh

MG SUV

एमजी मोटर की बजून 530 एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में यह एमजी मोटर की पहली पेशकश हो सकती है। भारत में एमजी मोटर की पहली कार 2019 के बीच में लॉन्च होगी।

MG SUV Spied

कैमरे में कैद ही कार के डिजायन को छिपाने के लिए इसे अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। यह 5-सीटर एसयूवी है। इसकी लंबाई 4665 एमएम, चौड़ाई 1835 एमएम और ऊंचाई 1760 एमएम है। इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा। जीप कंपास की लंबाई 4395 एमएम, चौड़ाई 1818 एमएम और ऊंचाई 1640 एमएम है।

Baojun 530

तस्वीरों पर गौर करें तो बजून 530 का डिजायन काफी आकर्षक और दमदार नज़र आ रहा है। आगे की तरफ चौड़ी ग्रिल लगी है। इसके दोनों ओर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। हैडलैंप्स को सी शेप दिया गया है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां चौड़े व्हील आर्च दिए गए हैं। कार के बी, सी और डी पिलर को ब्लैक कलर में रखा गया है। यहां कई कर्व लाइनें भी दी गई हैं जो इस में दमदार कार वाला अहसास लाती है। अगर कंपनी इस कार को भारत में लॉन्च करती है तो जाहिर तौर इस में नई ग्रिल और नए बंपर भी आयेंगे।

Baojun 530

एमजी मोटर ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि कंपनी की जल्द आने वाली एसयूवी में फिएट का 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा। यही इंजन भारत में उपलब्ध जीप कंपास में भी लगा है। इसकी पावर 173 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। जीप कंपास में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि एमजी कार में कौन सा गियरबॉक्स मिलता है।

Baojun 530

पेट्रोल इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में अंतरराष्ट्रीय लाइनअप वाला 1.5 लीटर टर्बो या 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये दोनों इंजन चीन में उपलब्ध बजून 530 में दिए गए हैं।

बजून 530 को चीन में तैयार किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली एसयूवी को 80 फीसदी तक देश में ही तैयार किया जाएगा। भारत में बनी होने की वजह से इसकी कीमत कम रहेगी। भारत में इसकी कीमत 14 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : एमजी मोटर्स की एसयूवी में मिलेगा जीप कंपास वाला डीज़ल इंजन

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत