Login or Register for best CarDekho experience
Login

अप्रैल 2024 में लॉन्च हुई इन नई कारों की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: मई 02, 2024 03:19 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

हर साल नए फाइनेंशियल ईयर यानी अप्रैल के महीने में नए नए बिजनेस प्रोजेक्ट्स शुरू होते हैं। ऑटो इंडस्ट्री में भी इस महीने में जहां काफी सारी नई कारों से पर्दा उठाया जाता है तो वहीं काफी सारी नई कामरें भी लॉन्च होती है। यहां हमनें अप्रैल 2024 में लॉन्च हुई नई कारों की एक लिस्ट बनाई है जिनपर आप भी डालिए एक नजर:

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

प्राइस रेंज: 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

एक लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ लॉन्च हो गई है। बाहर से ये कार काफी शार्प नजर आ रही है तो वहीं इसके केबिन का लुक काफी प्रीमियम है।

इसमें प्री फेसलिफ्ट मॉडल की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। साथ ही इसबार इसमें दोनों टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। दूसरी तरफ इसमें डीजल इंजन के साथ पहले की तरह 6 स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है।

टोयोटा टेजर

प्राइस रेंज: 7.74 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये

अप्रैल 2024 में टोयोटा और मारुति का एक और शेयर्ड मॉडल टोयोटा टेजर लॉन्च हुआ। मारुति फ्रॉन्क्स पर बेस्ड टेजर में कंपनी ने मामूली बदलाव किए हैं। अर्बन क्रूजर टेजर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (90 पीएस / 113 एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100 पीएस / 148 एनएम) का विकल्प मिलता है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

2024 स्कोडा सुपर्ब

कीमत: 54 लाख रुपये

हम सब उम्मीद कर रहे थे कि भारत में स्कोडा सुपर्ब का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा। मगर कंपनी इसके लिए हमें लंबा इंतजार कराने का फैसला लेते हुए अभी स्कोडा सुपर्ब का 2024 मॉडल लॉन्च किया है जिसकी सीमित यूनिट्स इंपोर्ट कराते हुए बेची जाएगी। इसमें पहले की तरह 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया केवल गया है और इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

2024 जीप रैंगलर

प्राइस रेंज: 67.65 लाख रुपये से लेकर 71.65 लाख रुपये

अप्रैल 2024 में भारत में जीप रैंगलर फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया गया है जिसके एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं और इसके केबिन में ज्यादा कंफर्ट फीचर्स देकर इसे बड़ा अपडेट दिया गया है। हालांकि ये प्री फेसलिफ्ट मॉडल 5 लाख रुपये महंगी हो गई है और इसमें पहले की तरह 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जीप ने इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन और केवल 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की ही चॉइस दी गई है।

महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस

प्राइस रेंज: 11.39 लाख रुपये से लेकर 12.49 लाख रुपये

अप्रैल 2024 में महिंद्रा टीयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल को महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस के नाम से लॉन्च किया गया। इसके एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं और इसमें अब मॉर्डन लुकिंग केबिन दे दिया गया है। इस कार में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

2024 एस्टन मार्टिन वेंटेज

कीमत: 3.99 करोड़ रुपये

एस्टन मार्टिन वेंटेज को हाल ही में एक्स्टीरियर और इंटीरियर अपडेट दिया गया है वहीं इसकी परफॉर्मेंस में भी इजाफा हुआ है। इसमें दिया गया 4.4 लीटर ट्विन वी8 टर्बो पेट्रोल इंजन 600 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और इसके साथ रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू आई5 एम60

कीमत: 1.20 करोड़ रुपये


बीएमडब्ल्यू आई5 कंपनी की न्यू जनरेशन 5 सीरीज का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन है जो भारत में लॉन्च हो चुका है। बीएमडब्ल्यू ने इसका फुल लोडेड एम60 एक्सड्राइव वेरिएंट को पेश किया है जो कि इंपोर्ट कर भारत में बेचा जाएगा और इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये एक्सशोरूम पैन इंडिया रखी गई है। न्यू जनरेशन 5 सीरीज के मुकाबले इसके डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं और इसमें ईवी स्पेसिफिक क्लोज्ड ऑफ ग्रिल भी दी गई है। आई5 एम60 में 81.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 516 किलोमीटर है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी महज 3.8 सेकंड में पकड़ लेती है। यह एक ऑल-व्हील-ड्राइव कार है।

जीप कंपास नाइट ईगल

प्राइस रेंज: 25.04 लाख रुपये से लेकर 27.04 लाख रुपये

जीप कंपास का एक और नाइट ईगल एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। 2024 कंपास नाइट ईगल एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मैटिक अपडेट किए गए हैं बल्कि इसमें ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपास में 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस / 350 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यही इंजन कंपास नाइट ईगल एडिशन में भी दिया गया है।

एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस ब्लैक स्टॉर्म एडिशन

प्राइस रेंज: 21.25 लाख रुपये से लेकर 22.76 लाख रुपये

अप्रैल 2024 में एक और एसयूवी को स्पेशल ब्लैक आउट एडिशन मिला है जो एमजी हेक्टर है जिसका ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेश किया गया है। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले इस स्पेशल एडिशन में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं जिसके एक्सटीरियर में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक शेड और ऑल ब्लैक केबिन शामिल है। ये एडिशन इसके 5 सीटर और 3 रो वर्जन में पेश किया गया है।

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को पेट्रोल-सीवीटी और डीजल-मैनुअल दोनों पावरट्रेन में पेश किया गया है। इन दोनों एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (143 पीएस / 250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस / 350 एनएम) का विकल्प रखा गया है। इनके रेगुलर वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर ली​डर एडिशन

प्राइस रेंज: घोषणा बाकी

टोयोटा फॉर्च्यूनर का हाल ही में लीडर एडिशन पेश किया गया है जिसके साथ कॉस्मैटिक एसेसरीज और ​एडिशनल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है मगर ली​डर एडिशन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस लीडर एडिशन में फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर कार वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। मैनुअल वेरिएंट का पावर आउटपुट 204 पीएस और 420 एनएम है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 204 पीएस और 500 एनएम है। लीडर एडिशन को केवल रियर-व्हील-ड्राइव में पेश किया गया है।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जीएक्स (ऑप्शनल)

प्राइस रेंज: 20.99 लाख रुपये से लेकर 21.13 लाख रुपये

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक नया वेरिएंट जीएक्स ऑप्शनल हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 20.99 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। इस नए वेरिएंट को इनोवा हाइक्रॉस के जीएक्स वेरिएंट से उपर पोजिशन किया गया है जो पहले इस एमपीवी के हाइब्रिड वेरिएंट तक ही सीमित था और ये 7 और 8 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वेरिएंट में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अगर आप इनोवा हाईक्रॉस का हाइब्रिड वेरिएंट लेते हैं तो इसमें 186पीएस 2-लीटर पेट्रोल स्टा्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसमें ई-सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

न्यू फोक्सवैगन टाइगन जीटी वेरिएंट्स

प्राइस रेंज: 14.08 लाख रुपये से लेकर 19.74 लाख रुपये

फोक्सवैगन टाइगन के 'जीटी' लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट्स शामिल हुए हैं। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स,ब्लैक केबिन और स्मोक्ड एलईडी हेडलाइट्स शामिल है। टाइगन जीटी लाइन वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम), दिया गया है, वहीं जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) दिया गया है। जहां 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है तो वहीं 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

लेक्सस एनएक्स 350एच ओवरट्रेल

कीमत: 71.17 लाख रुपये

लेक्सस एनएक्स 350एच का एक स्पेशल वेरिएंट लेक्सस एनएक्स 350एच ओवरट्रेल लॉन्च हुए जिसे एंट्री लेवल एक्विजिट और मिड वेरिएंट लग्जरी के बीच पोजिशन किया गया है। इसमें स्पेशल ब्लैक कलर के डिजाइन एलिमेंट्स और स्पेशल मून डेजर्ट शेड के साथ स्पेशल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। लेक्सस एनएक्स 350एच के ओवरट्रेल वेरिएंट में 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 243 पीएस है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

इन कारों को भी इस साल मिले हैं अपडेट्स

किआ-किआ सेल्टोस को भी 2024 के तहत अपडेट किया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव मिड वेरिएंट एचटीके+ वेरिएंट में हुआ है जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दे दी गई है जिससे ये एक लाख रुपये ज्यादा अफोर्डेबल हो चुका है। किआ ने इसकी फीचर लिस्ट और कलर ऑप्शंस में भी बदलाव किए हैं जिससे ये और ज्यादा आकर्षक बन गई है। इसके अलावा किआ कैरेंस एमपीवी को भी 2024 अपडेट मिला है और इसमें अब डीजल इंजन के साथ प्रॉपर 3 पैडल मैनुअल ट्रांसमिशन दे ​दिया गया है। साथ ही इसका एक नया वेरिएंट भी पेश किया गया है जिससे ये ज्यादा अफोर्डेबल हो गई है और इसके ​लोअर वेरिएंट की फीचर लिस्ट में भी बदलाव किए गए हैं। यहां तक की हाल ही में लॉन्च हुई किआ सोनेट के भी अप्रैल 2024 में कुछ नए अफोर्डेबल वेरिएंट्स पेश किए गए हैं।

होंडा- अप्रैल 2024 में होंडा ने अपने कई मॉडल की कीमत में इजाफा करते हुए इनमें कुछ नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं। जहां अब होंडा सिटी और होंडा एलिवेट में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं तो वहीं होंडा अमेज में की सेफ्टी फीचर लिस्ट को छोटा सा अपडेट दिया गया है।

स्कोडा-स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया के पूरे वेरिएंट लाइनअप में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। हालांकि इस सेफ्टी अपडेट के कारण स्लाविया और कुशाक की कीमत 35,000 रुपये तक बढ़ गई है।

सभी कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

Share via

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टोयोटा टाइजर

पेट्रोल21.7 किमी/लीटर
सीएनजी28.5 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

एमजी हेक्टर प्लस

पेट्रोल12.34 किमी/लीटर
डीजल15.58 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत