2024 एस्टन मार्टिन वेंटेज भारत में लॉन्च, कीमत 3.99 करोड़ रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 23, 2024 07:15 pm । सोनूएस्टन मार्टिन वैंटेज

  • 620 Views
  • Write a कमेंट

2024 वेंटेज में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 665 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है

2024 Aston Martin Vantage launched in India

  • एक्सटीरियर हाइलाइट्स में बड़ी ग्रिल, 21-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और पतली व कर्व्ड टेललाइटें शामिल है।

  • केबिन में कॉन्ट्रास्ट येलो स्टिचिंग दी गई है जो वेंटेज के स्पोर्टी नेचर को दर्शाती है।

  • इसमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले, 15-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और एडीएएस जेसे फीचर दिए गए हैं।

2024 एस्टन मार्टिन वेंटेज भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 3.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके इंजन में सबसे बड़ा अपडेट हुआ है, जबकि डिजाइन और फीचर को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

शार्प एक्सटीरियर डिजाइन

2024 Aston Martin Vantage front

जब आप आगे से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वेंटेज में कुछ वन-77 वाली समानताएं हैं, जिनमें बड़ी ग्रिल और अपडेट हेडलाइटें शामिल है, जो इसे मस्क्यूलर लुक देती है। वेंटेज में 21-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें पतली और कर्व्ड टेललाइटें दी गई है।

केबिन और फीचर

2024 Aston Martin Vantage cabin

नई एस्टन मार्टिन विंटेज के केबिन में स्पोर्टी और सोबर दोनों का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसके केबिन में डीबी12 के इंटीरियर वाली कई समानताएं नजर आती है, लेकिन इसमें मॉडर्न टच के साथ फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं। एस्टन मार्टिन ने इसमें पतले एसी वेंट्स, बकेट सीट, और दरवाजों पर कॉन्ट्रास्टिंग येलो स्टिचिंग दी है जो इसके परफॉर्मेंस फोकस नेचर को दर्शाती है।

2024 वैंटेज के फीचर की बात करें तो इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, और प्रीमियम 15-स्पीकर बॉवर व विल्किंस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ट्रैफिक साइन रेकग्निशन शामिल है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

2024 एस्टन मार्टिन वेंटेज इंजन और ट्रांसमिशन

एस्टन मार्टिन ने इसमें वी8 पेट्रोल इंजन दिया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8

पावर

665 पीएस

टॉर्क

800 एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड एटी

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा

3.4 सेकंड

कंपेरिजन

2024 Aston Martin Vantage rear

2024 एस्टन मार्टिन वेंटेज का मुकाबला मैक्लारेन जीटी और फेरारी रोमा से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एस्टन मार्टिन विंटेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience