नई मारुति सेलेरियो सितंबर में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
- मारुति सेलेरियो को 2014 में लॉन्च के बाद पहली बार जनरेशन अपडेट मिलने जा रहा है।
- साइज में यह पहले से थोड़ी बड़ी हो सकती है।
- नई सेलेरियो कार में 67पीएस 1.0 लीटर और 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं।
- पहले की तरह इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
- इसका कंपेरिजन हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो और डैटसन गो से होगा।
मारुति सुजुकी इन दिनों दूसरी जनरेशन की सेलेरियो कार पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी इस अपकमिंग कार को सितंबर 2021 में लॉन्च करेगी। पहले इस गाड़ी को 2021 की दूसरी तिमाही में पेश किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इसकी लॉन्चिंग को टालना पड़ा। हाल ही में इसकी पेटेंट इमेज भी लीक हुई है जिससे हमें यह पता चला है कि ये कार वास्तव में कैसी होगी।
नई सेलेरियो गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर को पूरी तरह से बदला जाएगा। साइज में यह पहले से थोड़ी बड़ी हो सकती है जिससे चलते इसके केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसकी फीचर लिस्ट करीब-करीब वैगनआर वाली होगी। हालांकि इसमें कुछ फीचर स्विफ्ट वाले भी मिल सकते हैं, जिनमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा शामिल है।
यह भी पढ़ें : जल्द फिर से महंगी होंगी मारुति की कारें, छह महीने में तीसरी बार बढ़ेंगे दाम
न्यू सेलेरियो में पहले की तरह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जिसका पावर आउटपुट 67 पीएस/91एनएम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके अलावा कंपनी इसमें 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। पहले की तरह इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलेगा, हालांकि सीएनजी इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दी जा सकती है।
नई मारुति सेलेरियो कार की प्राइस पहले से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस कार की कीमत 4.66 लाख से 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो और डैटसन रेडी-गो से होगा।
यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस
मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें
What is the upcoming new features at new launch celerio