जल्द फिर से महंगी होंगी मारुति की कारें, छह महीने में तीसरी बार बढ़ेंगे दाम
संशोधित: जून 22, 2021 02:43 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट 2021-2024
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी ने अपनी सभी कारों की प्राइस में एक बार फिर इजाफा करने की घोषणा की है। नई प्राइस तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में लागू होगी। कंपनी कारों की नई प्राइस लिस्ट आने वाले कुछ सप्ताह में जारी करेगी।
कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से कारों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले छह महीने में कंपनी ने तीसरी बार कारों के दाम बढ़ाए हैं। मारुति ने सबसे पहले जनवरी में कारों की प्राइस में 34,000 रुपये तक इजाफा किया था और इसके बाद अप्रैल में छह प्रतिशत तक दाम बढ़ाए थे।
भारत में वर्तमान में मारुति की 14 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें ईको, ऑल्टो 800, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो, सियाज, अर्टिगा, एक्सएल6, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस शामिल है। हाल ही में मारुति ने जून में एरीना मॉडल पर 51,000 रुपये का डिस्काउंट और नेक्सा मॉडल पर 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी निकाला है।