भविष्य में तैयार की जाने वाली कारों में देखने को नहीं मिलेंगे ये 8 फीचर्स

प्रकाशित: मार्च 23, 2020 01:39 pm । भानुहुंडई सैंट्रो

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

साल 1991 तक भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में नहीं उभरा था। तब हमारी सड़कों पर दौड़ने वाली कारें काफी साधारण ही थी। उस समय मर्सिडीज़ कार अफोर्ड करने वालों के लिए आकर्षक डोर हैंडल, हार्ड विंडिंग विंडो क्रैंक्स और कैसेट प्लेयर जैसे फीचर्स ही लग्जरी हुआ करते थे। वहीं, उस समय लोगों ने एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स के बारे में सुना तक नहीं था।

साल 2000 आते-आते कारों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। मास मार्केट कारों में ग्राहकों को पावर विंडो, एयरकंडीशन और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स का ऑप्शन दिया जाने लगा। पिछले दशक तक लग्ज़री कारों में दिए जाने वाले फीचर्स अफोर्डेबल कारों में भी दिए जाने शुरू हो गए जिसके बाद में कारों का स्वरूप ही बदलने लगा।

उदाहरण के तौर पर किया सेल्टोस (Kia Seltos) को ही लें तो कुछ साल पहले तक इसमें दिए गए कई फीचर्स के बारे में कभी किसी ने सुना ही नहीं था। इनमें एयर प्योरिफायर, हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, मल्टी कलर साउंड मूड लाइटिंग और बोस का ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। चूंकि अब ज़माना आगे बढ़ रहा है, ऐसे में कारों की बेसिक फीचर लिस्ट अपग्रेड हो रही है जिनमें से कुछ फीचर्स तो अब बिल्कुल ही देखने को नहीं मिलेंगे, तो कौनसे हैं वो फीचर्स ये जानेंगे आगे:-

कार की चाबी

पहले चाबी गुम हो जाना या कार में ही लगे रह जाने जैसी समस्या से इंसान काफी परेशान रहता था, पर अब जल्द ही ये समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर नई हुंडई एलांट्रा (New Hyundai Elantra) में स्मार्टफोन पर बेस्ड डिजिटल-की (Digital Key) का फीचर दिया गया है जो एनएफसी यानी नियर फील्ड कम्यूनिकेशन और ब्लूटूथ के ज़रिए काम करती है। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस कारों को स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच के ज़रिए कार को लॉक/अनलॉक किया जा सकता है जिससे चाबी की जरूरत ही नहीं पड़ती है।

रूफ एं​टीना

पुरानी कारों में पतला सा एंटीना दिया जाता था जिनकी जगह अब शार्क फिन यानी मछली के पर जैसा दिखने वाला स्टाइलिश एंटीना दिया जाने लगा है। बहुत जल्द ही कंपनियां शार्क फिन एंटीना भी देना बंद कर देगी और उसकी जगह विंडशील्ड पर ही ये फीचर देखने को मिल सकता है।

फन फैक्ट: टाटा इंडिका के फर्स्ट जनरेशन मॉडल में सबसे पहले विंडशील्ड पर रेडियो एंटीना का फीचर देखने को मिला था।  

गियर लिवर

यदि आपके पास पेट्रोल इंजन वाली कार है तो आप उसमें दिए गए ​गियर लिवर के शिफ्ट्स के अहसास से बखूबी परिचित होंगे। मगर, अब ग्राहकों को ज्यादा कंफर्टेबल ऑटोमैटिक कारें पसंद आ रही है जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनियां ज्यादातर ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का प्रोडक्शन कर रही हैं। जहां तक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सवाल है, उसमें दी गई स्टिक केवल विभिन्न ड्राइविंग मोड्स पर चेंज करने के ही काम आती है। कुछ कंपनियों ने तो स्टिक के बदले रोटरी डायल या साधारण बटन ही देना शुरू कर दिया है।

चूंकि अब हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर अग्रसर हो रहे हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ही दिया जाएगा ऐसे में गियर स्टिक तब शायद ही देखने को मिले।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा 2020 में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

बटन

काफी कंपनियां कारों के डैशबोर्ड पर कम से कम बटन देने का प्रयास कर रही हैं। इनकी जगह या तो सॉफ्ट बटन दिए जा रहे हैं या फिर कंट्रोल्स टचस्क्रीन पर ही दे दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर एमजी हेक्टर (MG Hector) में 10.40 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जिसमें एयरकंडीशनिंग, सनरूफ, म्यूज़िक जैसे फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

हैंडब्रेक

जल्द ही कारों में हैंडब्रेक की जगह इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर देखने को मिल सकता है। 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) में भी यह फीचर दिया गया है। इसमें हर ब्रेक कैलिपर पर लगी मोटर की मदद से इलेक्ट्रिकली डिस्क ब्रेक पर दबाव बनाया जाता है और इलेक्ट्रिकली ही यह दबाव हट भी जाता है ।


ड्रम ब्रेक्स

भारत में उपलब्ध लगभग हर कार में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जबकि, इनमें से कई कारों में रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कई मास मार्केट कारों में तो सभी टायरों पर डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं और महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) उनमें से एक है। 

ऑडियो सिस्टम

अभी काफी एंट्री लेवल कारों के टॉप वेरिएंट में 2 डिन ऑडियो सिस्टम दिया जा रहा है। मगर रेनो क्विड (Renault Kwid) और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एमजी मोटर्स जैसी कारों में दिए गए इंफोटेनमेंट सिस्टम में तो ओटीए यानी ओवर द एयर अपडेट्स प्राप्त करने में भी सक्षम है। अब जैसे जैसे आगे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ता जाएगा ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शायद ही कारों में देखने को मिलेंगे। 

मैनुअल एसी

कई कारों के टॉप वेरिएंट में मैनुअल एसी की जगह क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है। टाटा टिएगो (Tata Tiago) उनमें से एक ऐसी अफोर्डेबल कार है जिसमें यह फीचर मौजूद है। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के ज़रिए तो आप दूर से ही केबिन के टैंपरेचर को कंट्रोल कर सकते हैं जो कि केवल तब मुमकिन होता है जब तक की आपकी कार ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर से लैस ना हो। 

एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

काफी समय तक कारों में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का ही फीचर दिया जाता रहा था। मगर, अब जल्द ही लगभग सभी कारों में इसकी जगह एलईडी डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले या फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ले लेंगे। यह फीचर काफी एडवांस है जिसमें ड्राइव रिपोर्ट और कार की हैल्थ से जुड़ी जानकारी भी दी जाती है। भारत में इस वक्त रेनो क्विड ही एक ऐसी अफोर्डेबल कार है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का फीचर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा के पहले ग्राहक बने शाहरुख खान, अपनी ड्रीम कार के बारे में कारदेखो से कही थी ये बात

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience