• English
  • Login / Register

नई हुंडई क्रेटा के पहले ग्राहक बने शाहरुख खान, अपनी ड्रीम कार के बारे में कारदेखो से कही थी ये बात

प्रकाशित: मार्च 23, 2020 10:33 am । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 974 Views
  • Write a कमेंट

Shah Rukh Khan with the new Hyundai Creta

  • हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2020 में नई क्रेटा को शोकेस किया था।
  • एक्सपो के दौरान शाहरुख खान ने नई हुंडई क्रेटा को अपनी ड्रीम कार कहा था।
  • 2020 क्रेटा बीएस6 नॉर्म्स वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। 
  • शाहरुख खान ने क्रेटा का डीसीटी गियरबॉक्स से लैस टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) खरीदा है। 

Shah Rukh Khan with the new Hyundai Creta

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने लिए नई हुंडई क्रेटा (New Hyundai Creta) खरीदी है। इसी के साथ वे नई क्रेटा लेने वाले पहले ग्राहक बन गए हैं। कंपनी ने शाहरुख को नई क्रेटा देने के साथ ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। 

Shah Rukh Khan with the new Hyundai Creta

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान हुंडई कंपनी के साथ 1998 से जुड़े हुए हैं, जब कंपनी ने देश में अपनी पहली कार सैंट्रो लॉन्च की थी। नई क्रेटा की बात करें तो इसे भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था, उस दौरान शाहरुख ने इसे अपनी पसंदीदा कार कहा था। 

शाहरुख ने 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) का डीसीटी गियरबॉक्स से लैस टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) खरीदा है। शाहरुख खान की इस कार में 1.4 लीटर बीएस6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 142 पीएस की पावर ओर 242 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉस दिया गया है।

Second-gen Hyundai Creta rear

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा vs वेन्यू : जानिए कौनसी एसयूवी रहेगी आपके लिए बेहतर

टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा नई क्रेटा (New Creta) में 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 

यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई क्रेटा का कौनसा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां

Second-gen Hyundai Creta panoramic sunroof

न्यू हुंडई क्रेटा में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं। इस लिस्ट मे पैडल शिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। हुंडई की इस एसयूवी कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

Second-gen Hyundai Creta infotainment system

हुंडई क्रेटा 2020 की प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) तक जाती है। सेगमेंट में इस 5-सीटर कार का मुकाबला किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, कैप्चर और निसान किक्स से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा विजन-इन भी आने वाली है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख की फेवरेट कार का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience