बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख की फेवरेट कार का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप!
संशोधित: फरवरी 17, 2020 11:23 am | भानु | हुंडई क्रेटा
- 6270 व्यूज़
- Write a कमेंट
एक सेलिब्रिटी होने के नाते आपके पास दुनिया की वो तमाम चीज़ें होती हैं जो शायद एक आम इंसान के लिए सपने जैसी होती हैं मगर, बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। हाल ही में संपन्न हुए 2020 ऑटो एक्सपो में शाहरुख खान ने न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा से पर्दा उठाया था। इस दौरान कारदेखो की टीम को एसआरके से गुफ्तगु करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। बातचीत के दौरान शाहरुख ने बताया कि आखिरी बार जब उन्होनें अपने लिए कोई कार चुनी थी तो वो ना ही रॉल्स रॉयस थी और ना ही बीएमडब्ल्यू या मर्सिडीज़ थी बल्कि उन्हें हुंडई क्रेटा बहुत पसंद आई थी जिसे उन्होनें खुद के लिए चुना। साथ ही शाहरुख ने यह भी बताया कि उन्हें हुंडई के कार लाइनअप में सैंट्रो बड़ी पसंद है और इस छोटी हैचबैक के ज़रिए 22 साल पहले वो इस कोरियन कंपनी से जुड़े।
हो सकता है कि शाहरुख द्वारा कही गई इन बातों को यह कहकर अलग कर दिया जाए कि वो शायद जिस ब्रांड का प्रमोशन करते हैं उसके बारे में अच्छी अच्छी बातें कहना ही उनका काम हो लेकिन, फिर हमारे द्वारा पूछे गए अगले सवाल के जवाब ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया--जब हमनें पूछा की वो अपनी कार में कौनसे फीचर्स चाहते हैं तो जवाब में उन्होनें कहा कि 'वैसे तो मैं कार लवर नहीं हुं और मेरी कार में मैं सिंपल और जरूरी कंफर्ट फीचर्स की जरूरत ही महसूस करता हूं।' उन्होनें आगे कहा कि भारत में भीषण गर्मी को देखते हुए कारों में एयर कंडीशन,पावर स्टीयरिंग और कनेक्टिविटी जैसे जरूरी फीचर्स होने ही चाहिए। साथ ही एसआरके को कौनसे कार में कौनसा फीचर लग्जरी लगता है? इसके जवाब में उन्होनें कहा कि 'पावर विंडो'। उनका कहना ये भी है कि मैनुअल विंडो के मुकाबले पावर विंडो काफी धीरे काम करती है।
कारों में एसआरके की प्राथमिकताओं के बारे में अधिक जानने के लिए हमने उनसे एक सवाल पूछा जो आप में से कई लोग के दिमाग में भी होगा और वो ये था कि उनके लिए एक परफैक्ट कार कैसी हो? इसका जवाब उन्होनें एक चित्र बनाकर हमें दिया है। तो कैसा था शाहरुख की परफैक्ट कार का डिज़ाइन ये जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को क्लिक कर देख सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 : नई हुंडई क्रेटा को देखकर लोगों ने किया कुछ इस तरह रिएक्ट
- Renew Hyundai Creta Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful