• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020 : नई हुंडई क्रेटा को देखकर लोगों ने किया कुछ इस तरह रिएक्ट

प्रकाशित: फरवरी 13, 2020 01:31 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 में नई क्रेटा को शोकेस कर दिया है। एक्सपो में हुंडई मोटर्स के पवेलियन में क्रेटा 2020 आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हम न्यू क्रेटा के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानने उनके पास गए और उनसे कुछ सवाल-जवाब किए। इस अपकमिंग कार के प्रति कैसा है लोगों का रिएक्शन, ये हम जानेंगे यहांः-

प्रश्न: आपकी नई क्रेटा के बारे में क्या राय है?

पार्थ और सोहेल (लाजपत नगर, नई दिल्ली से): गाड़ी अच्छी है, नया डिजाइन काफी पसंद आया। इसमें सनरूफ है क्या?, अच्छी बात है अगर सनरूफ है तो।

जगबीर (फरीदाबाद से): गाड़ी बहुत अच्छी लगी। डिजाइन अच्छा फंकी सा कर दिया है। 

सौरभ और मेहर (नई दिल्ली से): पुरानी क्रेटा से बहुत सही लगी। काफी कुछ चेंज हुआ है। 

जसप्रीत और भूपेंद्र (तिलक नगर, नई दिल्ली से): बहुत बढ़िया, बहुत खूबसूरत गाड़ी है। अपग्रेड वर्जन है और बहुत अच्छी लग रही है। 

प्रश्न: नई क्रेटा की कीमत कितनी हो सकती है ?

पार्थ और सोहेल: करीबन 10 से 15 लाख रुपये तक।

जगबीर: 16 लाख रुपये तक।

सौरभ और मेहर: 16 लाख से 17 लाख रुपये तक। टॉप वेरिएंट लेना ही पसंद करेंगे। 

जसप्रीत और भूपेंद्र: 18 रुपये तक खरीदना पसंद करेंगे। 

प्रश्न: क्या आप खरीदना चाहेंगे ?

पार्थ और सोहेल: अपग्रेड कर लेंगे पुरानी क्रेटा से।

जगबीर: हां बिलकुल।

सौरभ और मेहर: जरूर, अच्छा अपग्रेड है पिछली क्रेटा से।

जसप्रीत और भूपेंद्र: मन तो है खरीदने का लेकिन अभी दो ऑप्शन है, सेल्टोस या क्रेटा

मोटर शो में शोकस हुई हुंडई क्रेटा 2020 के दरवाजों को लॉक किया हुआ था ऐसे में लोग इस कार के इंटीरियर को नहीं देख पा रहे थे, इसके बावजूद भी लोग कार के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सपो में आने वाले लोग हुंडई कार की डिजाइन से काफी प्रभावित हैं। 

यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी हुंडई क्रेटा में, जानिए यहां

एक्सपो में आने वाले लोग इस कार के लिए 10 लाख से 18 लाख रुपये खर्च करने को तैयार हैं। इस सेगमेंट की अन्य कार जैसे किया सेल्टोस, मारुति एस-क्रॉस, रेनो डस्टर और निसान किक्स की कीमत भी इसी के आसपास है। 

पिछले कुछ सालों में हुंडई क्रेटा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाई है। अनुमान है कि नई क्रेटा इस लोकप्रियता को आगे बढ़ाने में कामयाब होगी। जब लोगों को किया सेल्टोस देखने के बाद क्रेटा के बारे में पूछा गया तो वे थोड़े कंफ्यूज हो गए। कुछ ने कहा कि वे इस बारे में नई क्रेटा के लॉन्च होने के बाद ही फैसला कर पाएंगे। 

लोगों का कहना है कि इसमें और ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। एक्सपो में कंपनी ने इसे फंकी डिजाइन, ऑल-एलईडी लाइटों और पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया है। इसमें किया किया सेल्टोस वाले इंजन मिलेंगे। इंटीरियर की जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। 

नई क्रेटा के प्रति ये तो थी ऑटो एक्सपो में आए लोगों की प्रतिक्रिया। अब आप हमें कमेंट करके बताएं कि क्रेटा 2020 के बारे में आपकी क्या राय है।

यह भी पढ़ें : 17 मार्च को लॉन्च होगी 2020 हुंडई क्रेटा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
s
shekhu
Feb 13, 2020, 10:08:18 AM

If Creta 2020 will not be having big vertical Tesla - or Hectorlike touchscreen, then it will be a big disappointment for me.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    J
    jamal azhar
    Feb 13, 2020, 12:26:15 AM

    Is there any chance of verna getting venue's 1.0 turbo-petrol with 120PS power and a 7-speed DCT because even aura gets a turbo-petrol option.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience