Login or Register for best CarDekho experience
Login

बड़ी फैमिली के लिए लेना चाहते हैं अफोर्डेबल 7 सीटर एसयूवी कार तो ये हैं 7 बेस्ट ऑप्शन

प्रकाशित: मई 28, 2024 04:30 pm । सोनूमहिंद्रा बोलेरो

भारत में इन दिनों एसयूवी कारें काफी लोकप्रिय हैं, और इस सेगमेंट में माइक्रो से लेकर फुल साइज एसयूवी कारों की लंबी रेंज मौजूद है। हालांकि एसयूवी कारों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते मास मार्केट में थ्री-रो एसयूवी की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिससे बड़ी फैमिली वाले लोगों को भी अफोर्डेबल प्राइस पर एसयूवी के ऑप्शन मिलने लगे हैं।

अगर आप एक 7 सीटर एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हमने 7 अफोर्डेबल ऑप्शन बताए हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

महिंद्रा बोलेरो नियोः 9.95 लाख रुपये

महिन्द्रा बोलेरो नियो भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर एसयूवी कार है। इसके बेस मॉडल एन4 की कीमत 9.95 लाख रुपये है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस और 260 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके टॉप मॉडल्स में पीछे की तरफ मेकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया गया है।

महिंद्रा बोलेरोः 9.98 लाख रुपये

महिन्द्रा बोलेरो भारत में दो दशक से ज्यादा समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह इस प्राइस रेंज में ग्राहकों के बीच एक पॉपुलर चॉइस बनी हुई है। बोलेरो 7 सीटर की कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन (76 पीएस और 210 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। हालांकि मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में बोलेरो थोड़ी पुरानी हो चुकी है और इसे न्यू जनरेशन अपडेट 2026 तक मिल सकता है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस: 11.96 लाख रुपये

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एक यूनिक प्रोडक्ट है। जहां अधिकांश कंपनियां कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को केवल 5-सीटर लेआउट में पेश कर रही है, वहीं सिट्रोएन ने एक स्टेप आगे बढ़कर इसमें पीछे की तरफ दो अतिरिक्त सीटें और दी है, साथ ही इसकी कीमत को भी अफोर्डेबल रखा है। इसके 5-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 7-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 11.96 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिकः 13.59 लाख रुपये

स्कॉर्पियो एन के साथ तीसरी जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने सेकड जनरेशन मॉडल की बिक्री भी जारी रखने का फैसला किया, हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ अपडेट किए और इसे नया नाम (स्कॉर्पियो क्लासिक) दिया गया। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसे 7 सीटर व 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन: 13.85 लाख रुपये

महिन्द्रा स्कॉर्पियो के थर्ड जनरेशन मॉडल को स्कॉर्पियो एन नाम दिया गया है और इसे नए फीचर व इंप्रूव्ड पावरट्रेन के साथ उतारा गया है। यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। 7 सीटर स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में आपको इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस / 300 एनएम) और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (203 पीएस / 380 एनएम) की चॉइस मिलेगी। इसमें दो ड्राइव ऑप्शनः रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव मिलते हैं।

टाटा सफारी: 16.19 लाख रुपये

टाटा सफारी कंपनी की फ्लैगशिप 3-रो एसयूवी कार है। यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें अभी पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है, हालांकि यह ऑप्शन में बाद में दिया जा सकता है। कंपनी की योजना 2025 तक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने की है।

हुंडई अल्कजार: 16.78 लाख रुपये

हुंडई अल्कजार को क्रेटा एसयूवी के बड़े विकल्प के तौर पर पेश किया गया है जो 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें दो इंजनः 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस / 253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस / 250 एनएम) की चॉइस मिलती है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

इनके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी700 (16.89 लाख रुपये), एमजी हेक्टर प्लस (17 लाख रुपये), और 5-डोर फोर्स गुरखा (18 लाख रुपये) जैसी कुछ अन्य एसयूवी भी उपलब्ध है, जिन्हें हमनें इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है।

आप इनमें से कौनसी एसयूवी कार खरीदना चाहेंगे? हमें कमेंट में बताएं।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 432 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई अल्कजार

पेट्रोल18.8 किमी/लीटर
डीजल24.5 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत