Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 में इन 7 कारों मेंं पहली बार दिया गया सीएनजी का ऑप्शन

प्रकाशित: दिसंबर 19, 2022 03:02 pm । भानु
505 Views

इको फ्रेंडली कारें तैयार करने की दिशा में कई कंपनियों ने अपने मौजूदा मॉडल्स में सीएनजी किट का ऑप्शन देना शुरू किया है। इस लिस्ट में अब टाटा टियागो और टिगॉर के साथ साथ मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा का नाम भी जुड़ गया है।

हमनें कुछ ऐसी कारों की लिस्ट तैयार की है जिनके 2022 में पहली बार सीएनजी वर्जन पेश किए गए हैं।

1) टाटा टियागो और टिगॉर

टियागो सीएनजी

टिगॉर सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

73 पीएस

टॉर्क

95 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

26.49 किलोमीटर/किलोग्राम

  • 2022 में टाटा टियागो और टिगॉर में पहली बार सीएनजी पावरट्रेन शामिल हुआ।
  • इसी के साथ टाटा पहली ऐसी कंपनी भी बनी जो किसी कार के टॉप वेरिएंट में सीएनजी किट का ऑप्शन दे रही है।
  • ये एकमात्र ऐसा पहला ब्रांड है जिसने अपनी सीएनजी कार में डायरेक्ट 'सीएनजी मोड' स्टार्ट ऑप्शन देना शुरू किया।
  • बता दें कि टियागो के 5 वेरिएंट्स: एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ डीटी में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है।
  • वहीं टाटा टिगॉर के 4 वेरिएंट्स: एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ डीटी में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। आखिर के दो वेरिएंट्स में 20,000 रुपये एक्सट्रा खर्च कर आप लैदरेट पैक का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इस सेडान के सीएनजी वर्जन के लॉन्च होने के कुछ समय बाद एक्सएम सीएनजी लॉन्च किया गया।
  • टाटा टियागो और टिगॉर सीएनजी की कीमत क्रमश: 6.1 लाख रुपये और 7.7 लाख रुपये से शुरू होती है।

2) मारुति डिजायर

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

77 पीएस

टॉर्क

98.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

31.12 किलोमीटर/किलोग्राम

  • मारुति इस सेडान के टूर एस वर्जन के तौर पर कमर्शियल कस्टमर्स को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट की पेशकश कर रही थी। अब डिजायर सीएनजी के लेटेस्ट अवतार में भी सीएनजी किट का ऑप्शन दिया जाना शुरू कर दिया गया है।
  • डिजायर सीएनजी को मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था और ये मारुति के लाइनअप में एकमात्र सेडान है जिसमें सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। मारुति डिजायर सीएनजी कार की कीमत 8.14 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • इस सब कॉम्पैक्ट सेडान के वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स में ही सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है।

3) मारुति स्विफ्ट

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

77 पीएस

टॉर्क

98.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

30.90 किलोमीटर/किलोग्राम

  • मारुति के सीएनजी कार लाइनअप में शामिल होने वाला एक और मॉडल स्विफ्ट है जिसे अगस्त में 7.77 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया।
  • इसमें डिजायर सीएनजी वाला पावरट्रेन दिया गया है और इसके भी वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट में ही सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। मगर डिजायर सीएनजी के मुकाबले स्विफ्ट सीएनजी का माइलेज कम है।

यह भी पढ़ें: सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड के बीच भारत में 2024 तक उपलब्ध होंगे 8,000 सीएनजी स्टेशंस

  • इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी से है।

4) मारुति बलेनो

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

77.5 पीएस

टॉर्क

98.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

30.61 किलोमीटर/किलोग्राम

  • मारुति की नेक्सा रेंज की कारों में बलेनो सीएनजी को पेश किया गया था और ये अपने सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। नई मारुति बलेनो सीएनजी की प्राइस 8.28 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • इस कार के मिड डेल्टा और जेटा वेरिएंट में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है।
  • इसमें मारुति स्विफ्ट सीएनजी वाला पावरट्रेन दिया गया है, मगर इसका माइलेज फिगर स्विफ्ट से कम है।

5) मारुति एक्सएल6

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

88 पीएस

टॉर्क

121.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

26.32 किलोमीटर/किलोग्राम

  • बलेनो के साथ मारुति के नेक्सा आउटलेट के जरिए बिकने वाला एक और मॉडल एक्सएल6 है जिसमें सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। लॉन्च के समय मारुति एक्सएल6 सीएनजी की कीमत 12.24 लाख रुपये रखी गई थी।
  • एक्सएल6 के एंट्री लेवल वेरिएंट जेटा में ही सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है और ये अर्टिगा से पावरट्रेन शेयर करती है।

6) टोयोटा ग्लैंजा

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

77.5 पीएस

टॉर्क

98.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

30.61 किलोमीटर/किलोग्राम

  • मारुति बलेनो सीएनजी के लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही टोयोटा के ही इस कार के अपने वर्जन ग्लैंजा में भी ऑप्शनल किट की पेशकश शुरू कर दी गई। ग्लैंजा सीएनजी मॉडल की कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • इस कार के एस और जी वेरिएंट में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है और इसका टेक्निकल स्पेसिफिकेशन भी बलेनो सीएनजी के समान है।

7) टाटा टियागो एनआरजी

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

73 पीएस

टॉर्क

95 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

26.49 किलोमीटर/किलोग्राम

  • टियागो एनआरजी टाटा की लेटेस्ट सीएनजी कार है। इसमें स्टैंडर्ड टियागो सीएनजी वाला पावरट्रेन ही दिया गया है।
  • इस क्रॉसओवर कार के एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट्स में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है।
  • लॉन्च के समय टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी की कीमत 7.4 लाख रुपये रखी गई थी।

यह भी पढ़ें: भारत में फ्लेक्स फ्यूल कार अप्रैल 2023 से मिलना होगी शुरू: सियाम

अभी और भी सीएनजी कारें होंगी लॉन्च

2022 में देश में काफी सीएनजी कारें लॉन्च हुई और अगले साल भी कुछ नई सीएनजी कारें लॉन्च की जाएंगी। इनमें मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ब्रेजा और संभावित तौर पर किया कैरेंस और सोनेट के सीएनजी वर्जन शामिल हैं।

Share via

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा टियागो

4.4841 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा टिगॉर

4.3342 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.28 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल

टोयोटा ग्लैंजा

4.4254 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा टियागो एनआरजी

4.2106 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल

मारुति बलेनो

4.4608 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति एक्सएल6

4.4273 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति स्विफ्ट

4.5373 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.8 किमी/लीटर
सीएनजी32.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
Rs.4.97 - 5.87 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत