• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट में मिल सकते हैं फ्रॉन्क्स वाले ये 5 फीचर, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024 06:02 pm । सोनूटोयोटा टाइजर

  • 425 Views
  • Write a कमेंट

2024 मारुति स्विफ्ट में फ्रॉन्क्स वाली टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे

2024 Suzuki Swift and Maruti Fronx

नई जनरेशन की मारुति स्विफ्ट को भारत में 2024 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इसे अपडेट डिजाइन, नए फीचर और ऑल न्यू केबिन के साथ उतारा जाएगा। मारुति स्विफ्ट 2024 में कई नए फीचर भी शामिल किए जाएंगे, और कुछ फीचर इसमें मारुति फ्रॉन्क्स वाले दिए जाएंगे। यहां हमनें फ्रॉन्क्स कार वाले उन 5 फीचर का जिक्र किया है जो 2024 स्विफ्ट में दिए जा सकते हैं।

बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन

Maruti Fronx Touchscreen

मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल में मारुति फ्रॉन्क्स वाला बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यह 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट मारुति बलेनो और मारुति ग्रैंड विटारा में भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः डिजाइन कंपेरिजन

वायरलेस चार्जिंग

Maruti Fronx Wireless Charging

2024 स्विफ्ट में फ्रॉन्क्स की तरह वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। इस फीचर से कार के सेंटर कंसोल एरिया के चारों ओर केबल पड़ी रहने का झंझट खत्म हो जाएगा, जो गियर बदलते वक्त कई बार परेशानी का कारण बन जाती है।

हेड्स-अप डिस्प्ले

Maruti Fronx Heads-up display

मारुति नई स्विफ्ट में हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) दे सकती है, जिसमें गाड़ी की स्पीड, समय, आरपीएम, और माइलेज की जानकारी डिस्प्ले होगी। इसका फायदा ये होगा कि यह डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से ऊंची पोजिशन की हुई होगी, और आपको इन चीजों को देखने के लिए रोड से नजर नहीं हटानी पड़ेगी। यह फीचर मारुति फ्रॉन्क्स के अलावा मारुति बलेनो और मारुति ग्रैंड विटारा में भी दिया गया है।

360 डिग्री कैमरा

Maruti Fronx 360-degree camera

2024 मारुति स्विफ्ट में फ्रॉन्क्स वाला बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा इस क्रॉसओवर एसयूवी कार में 360 डिग्री कैमरा फीचर भी दिया जा सकता है। यह फीचर टाइट पार्किंग स्पेस और बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक में काफी काम का साबित होता है।

6 एयरबैग

2024 Maruti Suzuki Swift six airbags

बेहतर सेफ्टी के लिए 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में मारुति फ्रॉन्क्स की तरह 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं। हालांकि वर्तमान में फ्रॉन्क्स कार में यह फीचर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड नहीं है, लेकिन अपकमिंग 6 एयरबैग अनिवार्य नियमों के अनुरूप बनाने के लिए 2024 स्विफ्ट में यह फीचर स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2024 मारुति स्विफ्ट को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। नई स्विफ्ट कार का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा। इसके अलावा यह मारुति वैगनआर और मारुति इग्निस को भी टक्कर देगी।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience