टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः डिजाइन कंपेरिजन
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024 02:12 pm । सोनू । टोयोटा टाइजर
- 301 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा टाइजर का आगे का डिजाइन नया है और राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में टोयोटा और मारुति सुजुकी पार्टनरशिप का नया मॉडल है, जो मारुति फ्रॉन्क्स सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी पर बेस्ड है। टाइजर को फ्रॉन्क्स से अलग दिखाने के लिए इसकी डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। यहां हमनें टाइजर और फॉन्क्स का डिजाइन कंपेरिजन किया है और यह जानने की कोशिश की है कि इन दोनों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या कुछ अंतर हैः
आगे का डिजाइन
टोयोटा टाइजर के आगे वाले डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं जिससे यह मारुति फ्रॉन्क्स से थोड़ी अलग नजर आती है। टाइजर में नई ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। फ्रॉन्क्स में एलईडी डीआरएल पर क्यूब पेटर्न देखने को मिलता है, जबकि टाइजर में ड्यूल स्ट्रिप एलईडी डीआरएल दी गई है। हालांकि दोनों क्रॉसओवर की थ्री-पार्ट हेडलाइट यूनिट एक समान है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
साइड
साइड से देखें तो टाइजर और फ्रॉन्क्स के डिजाइन में शायद ही कोई बदलाव हुए हैं। यहां पर बदलाव के तौर पर टाइजर में केवल नई डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। टाइजर और फ्रॉन्क्स दोनों में साइड बॉडी क्लेडिंग और डोर सिल्स दी गई है।
पीछे का डिजाइन
पीछे से देखने पर टाइजर और फ्रॉन्क्स अपनी बैजिंग को छोड़कर एक जैसी ही है। इन दोनों में एक जैसे रियर बंपर और सिल्वर स्किट प्लेट दी गई है। यहां तक कि इन दोनों मॉडल्स के टेल लाइट क्लस्टर भी एक जैसे ही हैं, और दोनों में कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग दी गई है, लेकिन इनका पेटर्न अलग-अलग है।
केबिन
टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स में स्टीयरिंग व्हील पर बैजिंग को छोड़कर सभी चीजें एक जैसी है, इनका डैशबोर्ड भी एक समान है। यहां तक की इन दोनों के केबिन में भी ब्लैक और मैरून इंटीरियर थीम दी गई है।
दोनों कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इन दोनों गाड़ियों में छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर में मिलते हैं ये 8 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
इंजन और ट्रांसमिशन
टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स दोनों में एक जैसे इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
90 पीएस |
77.5 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
113 एनएम |
98.5 एनएम |
148 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
एटीः टॉर्क कनवर्टर
प्राइस
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर |
मारुति फ्रॉन्क्स |
7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये |
7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये |
हमनें टाइजर और फ्रॉन्क्स का वेरिएंट वाइज प्राइस कंपेरिजन भी किया है, जिसके बारे में आप यहां देख सकते हैं। इन दोनों सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से है।
यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful