• English
  • Login / Register

टोयोटा टाइजर के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: अप्रैल 03, 2024 07:26 pm | सोनू | टोयोटा टाइजर

  • 679 Views
  • Write a कमेंट

अर्बन क्रूजर टाइजर पांच वेरिएंट्सः ई, एस, एस प्लस, जी, और वी में उपलब्ध है

Toyota Taisor Variants Detailed

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में लॉन्च हो चुकी है, इसकी शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह मारुति फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वर्जन है, इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए है, जबकि फीचर लिस्ट और पावरट्रेन ऑप्शन फ्रॉन्क्स वाले ही दिए गए हैं। टाइजर पांच वेरिएंट्सः ई, एस, एस प्लस, जी, और वी में उपलब्ध है। अगर आप इस क्रॉसओवर एसयूवी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचरः

टोयोटा टेजर ई

Toyota Taisor Automatic Climate Control

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

  • एलईडी कॉम्बी टेललैंप्स

  • व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील

  • रूफ स्पॉइलर

  • शार्क फिन एंटीना

  • ड्यूल-टोन केबिन थीम

  • फेब्रिक सीटें

  • फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील

  • स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट (60ः40)

-

  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • कीलेस एंट्री

  • पावर विंडो

  • ड्राइवर साइड ऑटो अप-डाउन विंडो

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • सभी 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • रियर डिफॉगर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • डे-नाइट आईआरवीएम

टाइजर बेस मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है, हालांकि इसमें टॉप मॉडल वाला ही केबिन डिजाइन और अपहोल्स्ट्री दी गई है, और अच्छे खासे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं। टाइजर का यह एकमात्र वेरिएंट है जिसमें सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है।

टोयोटा टाइजर एस

Toyota Taisor Speaker

बेस मॉडल ई के अलावा टाइजर एस में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो इस प्रकार हैः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • टर्न इंडिकेटर के साथ बॉडी कलर ओआरवीएम

  • रियर पार्सल ट्रे

  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स

 

 यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर में मिलते हैं ये 8 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

टाइजर एस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है। डिजाइन और इंटीरियर के मामले में एस वेरिएंट बेस मॉडल से ज्यादा अलग नहीं है, लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। टाइजर में इस वेरिएंट से एएमटी ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलना शुरू होता है।

टोयोटा टाइजर एस प्लस

Toyota Taisor Headlamps & DRLs

टाइजर एस प्लस वेरिएंट में टाइजर एस से कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं जो इस प्रकार हैः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • एलईडी ऑटोमेटिक हेडलैंप्स

  • एलईडी डीआरएल

  • पेंटेड 16-इंच अलॉय व्हील (ब्लैक)

 

 

 

 

 एस प्लस वेरिएंट में केवल कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं जो इसे एस वेरिएंट से बेहतर पैकेज बनाते हैं। इसमें आगे की तरफ बेहतर लाइटिंग सेटअप और स्टील व्हील की जगह ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। अगर आप टाइजर का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो यह इसका सबसे बेस्ट वर्जन है।

टोयोटा टाइजर जी

Toyota Taisor Wireless Phone Charger

टाइजर एस प्लस वेरिएंट के मुकाबले जी वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

इंफोटेनमेंट 

कंफर्ट 

सेफ्टी 

  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट

  • क्रोम प्लेटेड इनसाइड डोर हैंडल

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • 2 ट्वीटर 

  • मल्टी-इन्फॉर्मेशन टीएफटी कलर डिस्प्ले 

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी  

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी)

  • टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रियर एसी वेंट

  • फास्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट रियर (टाइप ए और टाइप सी)

  • 6 एयरबैग 

  • रियरव्यू कैमरा

  • रियर वाइपर व वॉशर 

यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः प्राइस कंपेरिजन

टाइजर में  जी वेरिएंट से टर्बो पेट्रोल इंजन मिलना शुरू होता है। एस+ वेरिएंट के मुकाबले जी वेरिएंट में इंटीरियर पर थोड़े बहुत नए डिज़ाइन एलिमेंट्स मिलते हैं, जबकि इस वेरिएंट में कई अच्छे खासे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स जरूर दिए गए हैं। टाइजर कार में जी वेरिएंट से टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन की चॉइस मिलती है।

टोयोटा टाइजर वी

Toyota Taisor 9-inch Touchscreen Infotainment System

जी वेरिएंट के मुकाबले टाइजर के टॉप वी वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

इंफोटेनमेंट 

कंफर्ट 

सेफ्टी 

  • 16 इंच मशीन्ड अलॉय व्हील्स

  • ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन 

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • आर्केमि ट्यून्ड साउंड सिस्टम

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

  • हेडअप डिस्प्ले

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

टोयोटा टाइजर के टॉप वी वेरिएंट में आकर्षक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जी वेरिएंट के मुकाबले इसमें ड्यूल-टोन एक्सटीरियर, बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई दमदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

कीमत व मुकाबला

टोयोटा टाइजर की कीमत 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा नेक्सन, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।   

यह भी देखेंः टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
pradeep kumar verma
Apr 4, 2024, 2:24:42 PM

EXCELLENT INFORATION

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience