पिछले सप्ताह की टॉप-5 ऑटोमोटिव हेडलाइंस पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: दिसंबर 26, 2023 11:08 am । भानु । किया सोने ट
- 171 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च होने जा रहे कुछ अपकमिंग प्रोडक्ट्स के बारे में कुछ नई जानकारियां सामने आईं। किया ने अपनी जल्द लॉन्च होने जा रही सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है तो वहीं महिंद्रा ने अपनी थार के 5 डोर वर्जन के लिए 7 नाम ट्रेडमार्क कराए हैं। पिछले सप्ताह ही भारत एनकैप की ओर से दो पॉपुलर इंडियन एसयूवी कारों के क्रैश टेस्ट रिजल्ट सामने आए तो दूसरी तरफ इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024 के विजेता की घोषणा भी हुई। पिछले सप्ताह कौनसी खबरें रही महत्वपूर्ण ये आप जानेंगे आगे:
किआ सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू
किआ सोनेट से पर्दा उठने के कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने इस अपडेटेड एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी कीमत जनवरी 2024 में सामने आएगी। नई सोनेट फेसलिफ्ट के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमेंं एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी शामिल है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि जनवरी 2024 से नई सोनेट की डिलीवरी कस्टमर्स को मिलना शुरू हो जाएगी।
महिंद्रा ने कुछ नए नामों का कराया ट्रेडमार्क
महिंद्रा थार 5 डोर 2024 में सबसे बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। महिंद्रा ने इससे जुड़े 7 नए नामों को ट्रेडमार्क कराया है। इन ट्रेडमार्क किए गए नामोंं की सूची देखने के लिए क्लिक करें।
भारत एनकैप के पहले क्रैश टेस्ट नतीजे आए सामने
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को 1 अक्टूबर के दिन पेश किया गया था जो कि भारत की अपनी क्रैश टेस्ट असेसमेंट एजेंसी है। अब भारत एनकैप के पहले क्रैश टेस्ट नतीजे सामने आ चुके हैं जो टाटा हैरियर और टाटा सफारी से जुड़े हैं। दोनों कारों को मिले कितने स्टार,जानने के लिए क्लिक करें।
इंडियन कार ऑफ द ईयर की हुई घोषणा
हुंडई एक्सटर को इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024 घोषित किया गया है। ऐसा आठवी बार हुआ है जब ये नामी इंडियन ऑटोमोटिव अवॉर्ड हुंडई के किसी मॉडल ने अपने नाम किया है। इसके साथ ग्रीन कार ऑफ द ईयर और प्रीमियम कार ऑफ द ईयर की भी घोषणा की गई। यहां क्लिक कर देखें किन कारोंं को मिला किस कैटेगरी में अवॉर्ड।
टाटा इलेक्ट्रिक कारों के लिए जनवरी 2024 से खोलेगी अलग शोरूम
अगस्त 2023 में टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी को एक अलग नाम टाटा.ईवी दिया था और इसके लिए कंपनी ने अलग से शोरूम्स खोलेने की जानकारी भी दी थी। अब टाटा ने हरियाणा के गुरुग्राम में पहले टाटा.ईवी शोरूम का उद्घाटन कर दिया है। अगले साल से पब्लिक के लिए ये स्टोर्स शुरू हो जाएंगे।