महिंद्रा ने 5-डोर थार के लिए सात नाम कराए ट्रेडमार्क: अरमाडा भी है शामिल, 2024 तक होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2023 02:34 pm । स्तुति । महिंद्रा थार रॉक्स
- 460 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार 5-डोर भारत की सबसे चर्चित एसयूवी कार है। हाल ही में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसमें यह अपने प्रोडक्शन के काफी करीब नज़र आई है। भारत में इसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी 5-डोर थार के प्रोडक्शन वर्जन का नाम तय करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। हाल ही में महिंद्रा ने इसके लिए सात नए नाम ट्रेडमार्क करवाए हैं।
नई महिंद्रा थार के लिए कौनसे नाम किए गए हैं ट्रेडमार्क?
-
थार अरमाडा
-
थार कल्ट
-
थार रेक्स
-
थार रॉक्स
-
थार सवाना
-
थार ग्लेडियस
-
थार सेंचुरियन
इनमें से कौनसा नाम रहेगा सबसे बेस्ट?
इन सात नामों में से 'थार अरमाडा' अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार एसयूवी के नए नाम के रूप में शीर्ष दावेदार है। यदि कंपनी नई थार के लिए इस नाम को चुनती है तो भी उसके पास ट्रेडमार्क किए गए छह अन्य नाम इस्तेमाल करने के लिए बचे रहेंगे।
अनुमान है कि महिन्द्रा यह सभी नाम थार 5-डोर एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए चुन सकती है। हाल ही में टाटा ने भी फेसलिफ्ट नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी कार के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किए थे। कंपनी थार 3-डोर मॉडल के लाइनअप में नए वेरिएंट लॉन्च करके ट्रेडमार्क किए गए इन नए नामों का इस्तेमाल कर सकती है।
अनुमान है कि कंपनी ट्रेडमार्क किए गए इन नामों का इस्तेमाल 3-डोर और 5-डोर थार के स्पेशल एडिशन मॉडल्स के लिए भी कर सकती है। ऐसा ही जीप ने अंतरराष्टीय बाजार में रैंगलर एसयूवी कार के साथ भी किया था।
पावरट्रेन व लॉन्च डेट
अनुमान है कि महिंद्रा थार 5-डोर में 3-डोर वर्जन वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इन दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। थार 5-डोर मॉडल के साथ रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) की चॉइस भी मिल सकती है।
महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल को भारत में 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस एसयूवी कार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से रहेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस