लॉन्च के 23 दिनों में बिकी 3000 डैटसन रेडी-गो
प्रकाशित: जुलाई 07, 2016 05:29 pm । tushar । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
डैटसन लॉन्च के 23 दिनों के अंदर 3000 रेडी-गो हैचबैक बेचने में सफल रही है। बिक्री के ये आंकड़े बताते हैं रेडी-गो को अच्छी शुरुआत मिल रही है। इससे पहले डैटसन ने गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी को उतारा था, लेकिन उनकी शुरूआत रेडी-गो जितनी अच्छी नहीं रही। भारतीय बाजार में रेडी-गो, डैटसन की तीसरी पेशकश है। कार को काफी प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रूपए हैं। रेडी-गो को लेकर डैटसन उम्मीद जता रही है कि यह रेनो क्विड जैसी सफलता को दोहराएगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडी-गो में रेनो क्विड वाला 799 सीसी का 3-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 54 पीएस और टॉर्क 72 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कार के माइलेज का दावा 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
बात करें फीचर्स की इसमें सिंगल डिन ऑडियो सिस्टम के साथ ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है। कार में फ्रंट पावर विंडो और फ्रंट बम्पर पर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं।
डैटसन रेडी-गो को कुल पांच वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में उतारा गया हैं। इसकी शुरूआती कीमत 2.39 लाख रूपए है जो 3.34 लाख रूपए तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी ऑल्टो-800 और रेनो क्विड से है। अटकलें हैं कि रेडी-गो में भी रेनो क्विड की तरह 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स (एएमटी) से लैस होगा।