डैटसन रेडी-गो 2016-2020 के स्पेशल फीचर्स
एएमटी क्रीप फीचर व मैनुअल मोड - रेडी गो में एएमटी के साथ क्रीप फंक्शन और मैनुअल मोड भी मिलता हैं। क्रीप फंक्शन गाड़ी को 'डी' मोड पर बिना रेस दिए ही लगभग 5 से 8 किमी/लीटर की स्पीड से आगे बढ़ने में मदद करता है। यह फीचर सबसे ज्यादा ट्रैफिक में काम आता है, जहां ड्राइवर को बार-बार एक्सेलरेशन का उपयोग नहीं करना पड़ता। वहीं, मैनुअल मोड में ड्राइवर अपने अनुसार गियर को शिफ्ट कर सकते हैं।