2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई: जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें
अगर आपकी नजर इस पर पर थी तो आपके लिए बुरी खबर रहै, इस हॉट हैचबैक कार का पहला लॉट पूरा बिक चुका है
फोक्सवैगन आज अपनी आईकॉनिक कार फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में पोलो जीटीआई के बाद दूसरी जीटीआई कार होगी। जर्मन हॉट हैचबैक में शानदार परफॉर्मेंस, स्पोर्टी लुक और एक से बढ़कर एक फीचर मिलेंगे। गोल्फ जीटीआई को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसके पहले लॉट की बुकिंग पूरी हो गई है जिसके चलते कंपनी ने इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग बंद कर दी है।
इसके लॉन्च से पहले आपको ये 5 बातें जरूर जाननी चाहिए:
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई: शानदार परफॉर्मेंस
गोल्फ जीटीआई एक ऐसी कार है जो फन-टू-ड्राइव एक्सपीरियंस के लिए बनी है। इसलिए सबसे बात इसके इंजन की करते हैं। इसमें 2-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 7-स्पीड ड्यूल-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसका इंजन 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस हॉट हैचबैक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 5.9 सेकंड लगते हैं। फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की टॉप स्पीड 267 किलोमीटर प्रति घंटे है।
फोक्सवैगन ने बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें मजबूत सस्पेंशन सेटअप और फास्ट रिस्पॉन्स वाला स्टीयरिंग रेक दिया है। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल दिया गया है जो यह सुनिश्चित करता है कि मोड़ पर अधिकतम ट्रेक्शन वाले व्हील को ज्यादा पावर मिले। स्टैंडर्ड कार की तुलना में इसके ब्रेक को भी अपग्रेड किया गया है।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई: शानदार डिजाइन
दूसरी फोक्सवैगन कार की तरह गोल्फ जीटीआई को शानदार डिजाइन दिया गया है। इसमें आगे ट्विन-पोड एलईडी हेडलाइट और पूरी चौड़ाई तक फैली एलईडी डीआरएल, और एक इल्लुमिनेटेड लोगो दिया गया है जो खासकर रात में काफी अच्छा लगता है। गौर से देखने पर आपको इसकी ग्रिल में पतली रेड डिटेलिंग और जीटीआई बैज भी नजर आएगा। इसका बंपर काफी अग्रेसिव है जिसमें एयरडैम के लिए हनीकॉम्ब ग्रिल और एक्स-शेप वाले 5 पीस एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारतीय वर्जन के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, मई 2025 में होगी लॉन्च
साइड में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और नीची राइड हाइट दी गई है जो गोल्फ जीटीआई को एक हंकर्ड-डाउन स्टांस देती है। इसके आगे वाले दरवाजों पर जीटीआई बैजिंग दी गई है जिससे यह पता चलता है कि आप हैचबैक कार का स्पोर्टी वेरिएंट ड्राइव कर रहे हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट और टेलगेट पर बोल्ड जीटीआई बैजिंग दी गई है। पीछे एक स्पोर्टी बंपर के साथ ड्यूल एग्जॉस्ट टिप दी गई है जो इसके ओवरऑल डिजाइन के साथ अच्छे से मैच कर रही है।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई: स्पोर्टी केबिन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ दो स्क्रीन दी गई है। केबिन में चारों तरफ एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जो इसे शानदार लुक देती है। इसकी आगे वाली सीटें स्पोर्ट्स वेरायटी की है जिनके साथ मोटी साइड ब्लोस्टर दी गई है जो आपको शार्प टर्न में स्टेबल रखता है। दूसरी जीटीआई कार की तरह इसकी सीट पर भी आईकॉनिक टार्टन अपहोल्स्ट्री भी देखी जा सकती है। इसमें और भी कई फीचर मिलेंगे जिनके बारे में हम आगे जानेंगे:
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई: अच्छे खास फीचर से लैस
इसके हाइलाइट फीचर में एक 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: 7-सीटर फोक्सवैगन टायरॉन का भारत में लॉन्च होना कंफर्म; दिवाली 2025 के बाद होगी पेश
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसमें कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीपिंग असिस्ट भी शामिल होंगे।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत करीब 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा।