Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट मई 2024 में होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024 01:54 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

नई स्विफ्ट कार के एक्सटीरियर डिजाइन और केबिन में कुछ बदलाव किए जाएंगे और इसमें नए फीचर भी शामिल किए जाएंगे

  • केबिन में नया डैशबोर्ड और लाइट केबिन थीम दी जाएगी।
  • इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे नए फीचर दिए गए हैं।
  • इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

चौथी जनरेशन मारुति स्विफ्ट से पिछले साल जापान में पर्दा उठा था और इसे कुछ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च भी किया जा चुका है। नई स्विफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं, साथ ही इसके पावरट्रेन को भी इंप्रूव किया गया है, और कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। हमें जानकारी मिली है कि भारत में नई स्विफ्ट कार को मई 2024 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। मारुति स्विफ्ट 2024 में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

2024 मारुति स्विफ्ट डिजाइन

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश की गई 2024 स्विफ्ट का डिजाइन करीब-करीब मौजूदा मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव भी हुए हैं जो इसे मॉडर्न टच देते हैं। इसमें अपडेट ग्रिल, पतले बंपर, नए 15-इंच अलॉय व्हील, नई टेललाइट, और स्पोर्टी रियर स्पॉइलर दिया गया है।

नई स्विफ्ट में रियर डोर हैंडल को दरवाजों पर पोजिशन किया गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में रियर डोर हैंडल्स सी-पिलर पर माउंट किए गए हैं।

कुछ बदलाव इसके केबिन में भी हुए हैं। नई स्विफ्ट में लाइट केबिन थीम के साथ नया डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है, जबकि बाकी चीजें बलेनो और फॉन्क्स जैसी है।

फीचर और सेफ्टी

भारत आने वाली नई स्विफ्ट में काफी सारे फीचर इसके इंटरनेशनल मॉडल वाले मिलेंगे, जिनमें से कई मारुति बलेनो में भी मिलते हैं। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट में मिल सकते हैं फ्रॉन्क्स वाले ये 5 फीचर, जल्द होगी लॉन्च

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें ब्लाइंड स्पोट मॉनिटरिंग जैसे कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिए जा सकते हैं।

इंजन

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई स्विफ्ट कार में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इंटरनेशनल मार्केट में इस इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन भी दिया गया है, हालांकि ये विकल्प भारत में नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः प्राइस कंपेरिजन

भारत में उपलब्ध मौजूदा स्विफ्ट गाड़ी की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2024 मारुति स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर रेनो ट्राइबर से भी रहेगी। हमारा मानना है कि नई स्विफ्ट पर बेस्ड अपडेट मारुति डिजायर को इसके बाद लॉन्च किया जाएगा।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 225 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

A
ashraf
Apr 17, 2024, 8:05:17 PM

What is the mileage

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत