• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट vs हुंडई एक्सटर रिव्यू : हैचबैक और माइक्रो एसयूवी में से कौनसी कार खरीदें?

संशोधित: नवंबर 06, 2024 10:37 am | स्तुति | हुंडई एक्सटर

  • 444 Views
  • Write a कमेंट

यह दोनों कारें एक सेगमेंट की नहीं है, लेकिन इनकी प्राइस एक दूसरे के बराबर है

Hyundai Exter vs Maruti Swift: Space & Practicality Comparison

2024 मारुति स्विफ्ट और हुंडई एक्सटर दोनों अलग-अलग सेगमेंट की कारें हैं जिनका हम कंपेरिजन करने जा रहे हैं। इन दोनों ही कारों का मुकाबला सीधे तौर पर एक दूसरे से नहीं है क्योंकि इनमें से एक हैचबैक कार है और दूसरी माइक्रो एसयूवी है। लेकिन, इन दोनों कारों की प्राइस लगभग बराबर है।

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर मैनुअल vs टाटा पंच मैनुअल: कौनसी माइक्रो एसयूवी कार है ज्यादा फास्ट?

अब सवाल यह उठता है कि आप एक जैसी प्राइस पर हैचबैक कार चुनना पसंद करेंगे या फिर एसयूवी जैसी बॉडी स्टाइल के लिए एक्सटर को चुनेंगे? चलिए जानते हैं इस कंपेरिजन के जरिए:

लुक्स

Hyundai Exter
Maruti Swift

डिज़ाइन हमेशा पर्सनल चॉइस होती है। लेकिन, हमारा मानना है कि स्विफ्ट की डिज़ाइन ज्यादा बेहतर है। आगे की तरफ इसमें मिनी कूपर जैसी ग्रिल और स्वेप्ट बैक एलईडी हेडलाइट दी गई हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देती है। राइडिंग के लिए इसमें नए 15-इंच 10-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगे हैं जो कार के स्पोर्टी लुक के साथ काफी जच रहे हैं। पीछे की तरफ इसमें नए क्लियर लेंस एलईडी टेललैंप्स और मॉडिफाइड बंपर दिया गया है।

Hyundai Exter Rear
Maruti Swift Rear

वहीं, एक्सटर की डिज़ाइन इतनी ज्यादा भी बुरी नहीं है। इसमें पीछे की तरफ 15-इंच के व्हील्स लगे हुए हैं जो साइज़ में थोड़े छोटे लगते हैं। यदि कंपनी इसमें 16-इंच अलॉय व्हील्स देती तो ज्यादा बेहतर रहता। इस गाड़ी की फ्रंट डिज़ाइन काफी अच्छी है, आगे की तरफ इसमें 'एच' शेप्ड डीआरएल्स और रेक्टेंगुलर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। साइड प्रोफाइल पर इसमें बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें डीआरएल्स की तरह ही टेललैंप्स पर 'एच' सिग्नेचर मिलता है। 

इन दोनों ही कारों के साथ कई सारे कलर ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें न्यूट्रल और ब्राइट शेड शामिल है। एक्सटर कार स्पेशल नाइट एडिशन में भी उपलब्ध है जिसमें कई ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं। यहां देखें इन दोनों कारों के कलर ऑप्शंस की डिटेल: 

कलर ऑप्शंस 

हुंडई एक्सटर 

मारुति स्विफ्ट 

रेंजर खाकी^
एटलस व्हाइट^
कॉस्मिक ब्लू^
टाइटन ग्रे फियरी रेड
स्टेर्री नाइट
शैडो ग्रे*^
एबिस ब्लैक

सिज़लिंग रेड^
नॉवल ऑरेंज
स्प्लेंडिड सिल्वर
लस्टर ब्लू^
मैग्मा ग्रे पर्ल आर्कटिक व्हाइट^

^ऑप्शनल ड्यूल टोन के साथ उपलब्ध 

*नाइट एडिशन तक सीमित 

इंटीरियर

Hyundai Exter Dashboard
Maruti Swift Dashboard

स्विफ्ट हैचबैक के डैशबोर्ड का डिज़ाइन ऑल-ब्लैक कलर केबिन थीम (कॉन्ट्रास्ट सिल्वर हाइलाइट्स के साथ), फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और शार्प लाइंस के साथ काफी स्पोर्टी लगता है। जबकि, एक्सटर कार में ज्यादा राउंडेड डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। एर्गोनोमिक्स के मामले में यह दोनों ही कारें काफी अच्छी हैं। स्विफ्ट कार का सेंटर कसोल थोड़ा ड्राइवर साइड की तरफ झुका हुआ है जिससे इसमें ड्राइवर फोकस्ड एक्सपीरिएंस मिलता है। 

इन दोनों ही कारों के डैशबोर्ड पर हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। केबिन के अंदर लगे मटीरियल की फिट व फिनिश क्वालिटी को बिलकुल खराब नहीं कहा जा सकता, हालांकि एक्सटर कार की टेक्सचर फिनिश स्विफ्ट से कहीं ज्यादा बेहतर है, ऐसे में यह गाड़ी ज्यादा प्रीमियम लगती है। हुंडई एक्सटर कार में लगे क्लाइमेट कंट्रोल बटन और नॉब भी ज्यादा बेहतर लगते हैं। स्विफ्ट हैचबैक में डोर पैड के एल्बो रेस्ट पर सॉफ्ट टच फिनिश दी गई है जिससे यह गाड़ी काफी कम्फर्टेबल लगती है। 

फीचर

Hyundai Exter 8-inch Touchscreen
Maruti Swift 9-inch Touchscreen

इन दोनों ही कारों में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जिनकी उम्मीद एक कार से की जाती है। यहां देखें इन दोनों कारों में मिलने वाले सभी फीचर:

फीचर्स 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 

हुंडई एक्सटर 

इंफोटेनमेंट सिस्टम 

9-इंच टचस्क्रीन 

8-इंच टचस्क्रीन 

एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

वायरलैस 

वायर्ड 

ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन 

एमआईडी के साथ एनालॉग डायल 

सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 

स्पीकर 

6-स्पीकर साउंड सिस्टम 

4-स्पीकर साउंड सिस्टम 

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल 

रियर एसी वेंट 

सनरूफ 

✅ सिंगल-पेन 

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

क्रूज़ कंट्रोल 

वायरलैस फोन चार्जर 

पुश बटन स्टार्ट -स्टॉप 

कीलैस एंट्री 

रियर पार्किंग कैमरा 

एयरबैग

6

6

रियर पार्किंग सेंसर 

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 

डैश कैमरा 

स्विफ्ट कार में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जिनकी जरूरत रोज़ाना एक कार में पड़ती है, हालांकि इसमें कई फीचर्स की कमी भी है जिनमें सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डैश कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर: कारदेखो इंस्टाग्राम पोल पर अपकमिंग सेडान कार में इस चीज को लेकर रोमांचित दिखी पब्लिक

एक्सटर एसयूवी (8-इंच यूनिट) के मुकाबले स्विफ्ट कार में बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इन दोनों ही कारों की टचस्क्रीन ब्राइट डिस्प्ले और अच्छे ग्राफिक्स के साथ इस्तेमाल करने में काफी आसान है। एक्सटर के इंफोटेनमेंट सिस्टम में एक फायदा फिजिकल बटन और नॉब का मिलता है जिसके जरिए कई फंक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं, यह सिस्टम चलती हुई गाड़ी में भी आसानी से यूज़ किया जा सकता है। वहीं, स्विफ्ट कार में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का फायदा भी मिलता है।

केबिन प्रेक्टिकेलिटी

Hyundai Exter Door Bottle Holder
Maruti Swift Door Bottle Holder

इन दोनों ही कारों में फ्रंट व रियर डोर पॉकेट दिए गए हैं जिसमें 1-लीटर की बोतल को रखा जा सकता है, लेकिन स्विफ्ट का फ्रंट पॉकेट एक्सटर से थोड़ा ज्यादा बड़ा है जिसके चलते इसमें कई छोटे-मोटे आइटम भी रखे जा सकते हैं। इन दोनों ही गाड़ियों के लोअर सेंटर कंसोल में कप होल्डर दिए गए हैं, जहां एक्सटर के सेंटर कंसोल में 1-लीटर की बोतल रखने की जगह दी गई है, वहीं स्विफ्ट में 500 एमएल की बोतल को रखा जा सकता है।

Hyundai Exter Cooled Glovebox

स्विफ्ट और एक्सटर दोनों ही कारों के ग्लवबॉक्स का साइज़ ठीक-ठाक है, एक्सटर कार में यह फीचर कूल्ड फंक्शनैलिटी के साथ मिलता है जिससे इसमें ड्रिंक्स को ठंडा करने के लिए रखा जा सकता है। इस गाड़ी में ग्लवबॉक्स के ऊपर की तरफ भी छोटी स्टोरेज स्पेस दी गई है जिसमें आप अपना स्मार्टफोन या फिर कोई भी छोटे-मोटे आइटम रख सकते हैं। केबिन प्रेक्टिकेलिटी के मामले में एक्सटर एसयूवी स्विफ्ट से ज्यादा बेहतर साबित होती है। 

केबिन स्पेस

Maruti Swift Front Seats

कम हाइट की वजह से स्विफ्ट कार में एंटर करना और बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल रहता है। हालांकि, एक बार एंटर करने के बाद आप खुद को कम्फर्टेबल महसूस करने लगेंगे। इसकी ड्राइवर सीट और स्टीयरिंग व्हील हाइट एडजस्टेबल है, ऐसे में इसमें ड्राइवर को ड्राइविंग के लिए एकदम सही पोज़िशन मिल पाती है। इस गाड़ी के सीट की कुशनिंग काफी सॉफ्ट है जिसके चलते इसमें चौड़े फ्रेम्स रखे जा सकते हैं, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सॉफ्ट सीटें लंबी दूरी के सफर के लिए ज्यादा अच्छी नहीं होती हैं।

Hyundai Exter Front Seats

एक्सटर कार में फ्रंट सीट पर इतना अच्छा कंफर्ट नहीं मिलता है। इस गाड़ी की सीटें कम चौड़ी है, ऐसे में ज्यादा वजन वाले पैसेंजर्स को इस पर बैठ कर थोड़ी असुविधा महसूस हो सकती है। इस गाड़ी का हेडरेस्ट फिक्सड हैं, ऐसे में इसमें पैसेंजर को गर्दन पर सपोर्ट कम मिलता है। पैसेंजर्स को इसमें अंडरथाई सपोर्ट पर्याप्त मिलता है। स्विफ्ट की तरह एक्सटर कार में भी एडजस्टेबल सीटें और स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

Maruti Swift Rear Seats

स्विफ्ट कार में पीछे वाली सीट पर दो 6 फुट के पैसेंजर आगे पीछे होकर बैठ सकते हैं, लेकिन ऐसे बैठना थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि इसमें लेगरूम स्पेस कम मिलता है। इसमें रियर साइड की सीट पर बैक के लिए अच्छा लेटरल सपोर्ट मिलता है, जबकि अंडरथाई सपोर्ट थोड़ा कम मिलता है। इसका सीट बैक एंगल थोड़ा उठा हुआ है जिसके चलते इसमें एक्सटर की तरह रिलैक्स सीटिंग पोज़िशन नहीं मिलती है।

Hyundai Exter Rear Seats

यदि आप ज्यादातर समय पीछे वाली सीट पर बिताते हैं तो आपके लिए एक्सटर अच्छी कार रहेगी। ऊंची हाइट और बड़े डोर ओपनिंग एरिया के चलते एक्सटर कार में एंटर करना और बाहर निकलना काफी आसान है। इसका सीट बैक एंगल ज्यादा रिक्लानिंग है जिससे आप इसमें बैठकर खुद को काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। इस गाड़ी के केबिन में ज्यादा नीरूम स्पेस भी मिलता है। बड़े ग्लास एरिया के चलते इसका केबिन काफी हवादार लगता है। इस गाड़ी की बेंच सीट पर बैठकर अच्छा अंडरथाई सपोर्ट और बैक सपोर्ट मिलता है। 

बूट स्पेस

Hyundai Exter Boot Space
Maruti Swift Boot Space

स्विफ्ट हैचबैक (265 लीटर) के मुकाबले एक्सटर एसयूवी में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इन दोनों कारों के बूट में बड़ा सूटकेस, केबिन ट्रॉली और दो सॉफ्ट बैग्स रखे जा सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि स्विफ्ट का बूट एक्सटर के मुकाबले थोड़ा कम चौड़ा है, ऐसे में आपको अपने लगेज को स्मॉल बैग में पैक करने की आवश्यकता रहेगी। इसका लोडिंग लिप थोड़ा ऊंचा है जिससे इसमें भारी लगेज को लोड व अनलोड करने में थोड़ी परेशानी होती है। 

वहीं, एक्सटर का बूट थोड़ा चौड़ा है जिसके चलते इसमें ज्यादा लगेज रखा जा सकता है। इसका लोड लिप नीचे है जिससे इसमें भारी आइटम आसानी से रखा जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट को चुनते हैं तो एक्सटर सीएनजी आपके लिए ज्यादा प्रेक्टिकल ऑप्शन रहेगा, क्योंकि इसमें ट्विन-सिलेंडर लेआउट के साथ ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

इंजन

यहां देखें इन दोनों कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन:

 

मारुति स्विफ्ट 

हुंडई एक्सटर 

इंजन 

1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल 

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर 

82 पीएस 

83 पीएस 

टॉर्क 

112 एनएम 

114 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी 

यह दोनों ही कारें लगभग एक जैसा पावर आउटपुट देती हैं। जहां स्विफ्ट में 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, वहीं एक्सटर में बड़ी 4-सिलेंडर यूनिट मिलती है।

Maruti Swift Engine

अब बात करते हैं नई स्विफ्ट कार में लगे इंजन की। इसका रेस्पॉन्सिव इंजन अच्छी पावर देता है ऐसे में यह शहर में चलाने के हिसाब से अच्छा है। ट्रैफिक के दौरान भी इस इंजन के साथ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Maruti Swift

खाली सड़कों पर स्विफ्ट कार के साथ 80 किमी/घंटे से 120 किमी/घंटे के बीच की स्पीड पर आसानी से क्रूज़ किया जा सकता है। लेकिन, इससे ज्यादा की स्पीड पर इंजन की परफॉर्मेंस खराब लगने लगती है। इस दौरान एएमटी गियरबॉक्स के गियर स्मूद शिफ्ट होते हैं, लेकिन जब आपको अचानक से दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करना हो तो इसके गियर को डाउन होने में थोड़ा समय लगता है।

Hyundai Exter Engine

हुंडई एक्सटर का इंजन काफी रिफाइंड है और सिटी ड्राइविंग के दौरान इसमें पावर की कमी बिलकुल महसूस नहीं होती है। लेकिन, ज्यादा ट्रैफिक के दौरान यह गाड़ी थोड़ी कम पावरफुल लगने लगती है और इसके साथ ओवरटेक करना भी मुश्किल लगने लगता है।

Hyundai Exter

एक्सटर कार को स्पीड पकड़ने में थोड़ा समय लगता है। यदि आपको रिलैक्स होकर ड्राइव करना पसंद है तो आपके लिए एक्सटर अच्छी कार रहेगी। बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक के दौरान इसके लाइट क्लच और गियर शिफ्ट एक्शन से आपको कोई शिकायत महसूस नहीं होगी।

यह साफ स्पष्ट है कि स्विफ्ट के इंजन में कम सिलेंडर लगे होने के बावजूद भी यह गाड़ी एक्सटर से ज्यादा रोमांचक लगती है। 

राइड व हैंडलिंग

Maruti Swift

यदि आप कोई ऐसी कार चाहते हैं जिसमें हैंडलिंग के साथ समझौता नहीं करना पड़े और जो कंफर्टेबल राइड दे तो ऐसे में स्विफ्ट कार को चुनना ज्यादा बेहतर रहेगा। गड्ढों और स्पीड ब्रेकर से गुज़रने पर इस गाड़ी में अच्छी कुशनिंग के चलते कोई झटके महसूस नहीं होते हैं। स्विफ्ट ड्राइविंग के दौरान एक प्रीमियम कार का अहसास देती है। इसकी राइड क्वालिटी फ्लैट है और यह गाड़ी खराब सड़कों पर भी अच्छी परफॉर्मेंस देती है। ड्राइविंग के दौरान इस गाड़ी में बैठे पैसेंजर को कम्फर्टेबल राइड मिलती है।

यह गाड़ी हाइवे क्रूजिंग के दौरान काफी कंफर्टेबल लगती है, 100 से ज्यादा की स्पीड को टच करने पर भी ड्राइवर खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करता है।

Hyundai Exter

जबकि, एक्सटर कार अच्छी सड़कों पर कंफर्टेबल लगती है। लेकिन, खराब सड़कों पर इसमें स्विफ्ट के मुकाबले झटके ज्यादा महसूस होते हैं। टूटी-फूटी सड़कों पर ड्राइव करते समय ड्राइवर को बहुत ध्यान से ड्राइव करने की जरूरत रहती है जिससे अंदर बैठे पैसेंजर को असुविधा महसूस ना हो।

खुली सड़कों पर एक्सटर कार स्टेबल लगती है, लेकिन ज्यादा स्पीड पर यह गाड़ी इतनी दमदार नहीं लगती है। टर्न लेते समय या फिर कॉर्नर पर ड्राइव करते वक्त इसमें ड्राइवर को थोड़ी स्पीड कम करने की जरूरत पड़ती है जिससे इसमें बैठे पैसेंजर को साइड मूवमेंट ज्यादा महसूस ना हो। यदि आपको ड्राइवर सीट पर बैठना ज्यादा पसंद है तो आपके लिए स्विफ्ट एक अच्छी कार रहेगी।

कीमत व निष्कर्ष

 

मारुति स्विफ्ट 

हुंडई एक्सटर 

एक्स शोरूम प्राइस 

6.49 लाख रुपए से 9.59 लाख रुपए

6 लाख रुपए से 10.43 लाख रुपए

Maruti Swift

यदि आप ज्यादातर समय अपनी कार को अकेले चलाते हैं और आपको ड्राइव करना काफी पसंद है तो हम आपको स्विफ्ट लेने की सलाह देंगे। यह गाड़ी सिटी ड्राइविंग के दौरान इस्तेमाल करने पर काफी कंफर्टेबल लगती है और खुली सड़कों पर फन-टू-ड्राइव कार का अहसास दिलाती है। हालांकि, यह एक्सटर जितनी स्पेशियस नहीं है, लेकिन इसमें चार लोगों के बैठने के लिए अच्छा खासा स्पेस मिलता है। इसकी फीचर लिस्ट भी ठीक-ठाक है, मगर इसमें सनरूफ फीचर दिया गया होता तो ज्यादा बेहतर रहता।

Hyundai Exter

अगर आप एक फैमिली कार की तलाश कर रहे हैं तो एक्सटर को घर लाना आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। इस गाड़ी की रियर सीट काफी स्पेशियस है और इसका इंटीरियर स्विफ्ट के मुकाबले ज्यादा हवादार लगता है। इसका केबिन और बूट स्पेस भी ज्यादा प्रेक्टिकल है। हालांकि, यह गाड़ी स्विफ्ट के मुकाबले ड्राइव करने में इतनी रोमांचक नहीं लगती है और इसकी राइड क्वालिटी भी इतनी कंफर्टेबल नहीं है, लेकिन इसमें मिलने वाले सनरूफ जैसे एडिशनल फीचर्स और इसकी प्रेक्टिकेलिटी इसे फैमिली के लिए एक परफेक्ट कार बनाती है।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience