• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर: कारदेखो इंस्टाग्राम पोल पर अपकमिंग सेडान कार में इस चीज को लेकर रोमांचित दिखी पब्लिक

प्रकाशित: नवंबर 05, 2024 09:52 am । भानुमारुति डिजायर

  • 445 Views
  • Write a कमेंट

2024 Maruti Dzire CarDekho Instagram poll

11 नवंबर के दिन लॉन्च होने से पहले न्यू जनरेशन मारुति​ डिजायर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है जिससे इस अपडेटेड कॉम्पैक्ट सेडान के डिजाइन की डीटेल्स मिली है। लॉन्च की घड़ियां नजदीक आने के साथ ही 2024 डिजायर को लेकर लोग काफी रोमांचित हैं। डिजायर में किस चीज को लेकर है लोगों में है ज्यादा रुचि ये जानने के लिए हमनें कारदेखो इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोल आयोजित किया जिसके नतीजे इस प्रकार से है:

पब्लिक ओपिनियन

हमनें इंस्टाग्राम पोल पर एक आसान सवाल पूछा कि “नई डिजायर में आप क्या देखना चाहेंगे?” हमनें एक्सटीरियर, इंटीरियर, फीचर्स और प्राइस को ऑप्शन के तौर पर रखा।

2024 Maruti Dzire CarDekho Instagram poll results

2024 मारुति डिजायर कारदेखो इंस्टाग्राम पोल रिजल्ट

इस पोल का रिस्पॉन्स देने वाले 2331 लोगों में से 40 प्रतिशत लोग 2024 मारुति डिजायर के एक्सटीरियर को लेकर रोमाचिंत दिखे। 24 प्रतिशत लोग इसके इंटीरियर को लेकर रोमांचित दिखे तो वहीं 20 प्रतिशत लोग इसकी कीमत को लेकर रोमांचित दिखाई दिए वहीं 16 प्रतिशत लोगों ने फीचर्स में रुचि दिखाई। 

इसके अलावा कुछ लोगों ने इसके पावरट्रेन को लेकर कमेंट्स किए।

यह भी पढ़ें: मारुति डिजायर के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर? जानिए यहां

2024 मारुति डिजायर के बारे में अब तक ये जानकारी आई सामने

2024 Maruti Dzire leaked

2024 मारुति डिजायर की लीक हुई तस्वीरों में इसका फ्रैश डिजाइन नजर आ रहा है जो स्विफ्ट से अलग है। इसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ ​बड़ी सी ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और स्पोर्टी फ्रंट बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसके रियर में वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिसे एक क्रोम स्ट्रिप और नए ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स कनेक्ट कर रहे हैं।

Maruti Swift 9-inch Touchscreen Infotainment System

2024 मारुति डिजायर और न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट के केबिन का लेआउट एक जैसा है मगर इनमें अलग अलग केबिन थीम दी गई है। जहां स्विफ्ट में ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है तो वहीं डिजायर में ड्युअल टोन ब्लैक और बैज इंटीरियर थीम नजर आएगी। इन दोनों कारों के डैशबोर्ड पर एक जैसी वुडन ट्रिम दी गई है जिनके नीचे सिल्वर ट्रिम दी गई है।

नई डिजाइन में फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन भी नजर आई है जो कि स्विफ्ट की 9 इंच की यूनिट हो सकती है ​और साथ ही इसमें एनालॉग इंस्टरुमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा नई डिजायर में रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी पैनल और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया जाएगा। इसके अलावा स्पाय शॉट्स में सिंगल पेन सनरूफ भी नजर आई है।

इसमें मौजूदा मॉडल की तरह एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिकली स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन ऑप्शंस

नई मारुति डिजायर कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन (82 पीएस/112 एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी भविष्य में इसमें फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

कीमत और मुकाबला

2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगॉर और होंडा अमेज जैसी सबकॉम्पेक्ट सेडान कार से रहेगा।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
G
george thomas
Oct 31, 2024, 10:43:09 PM

Dzire 2024 would have been awesome to drive if it would have an option with AT transmission or a CVT option rather than providing Power lagging AMT option

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience