मारुति डिजायर के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर? जानिए यहां
संशोधित: नवंबर 05, 2024 10:35 am | स्तुति | मारुति डिजायर
- 213 Views
- Write a कमेंट
न्यू जनरेशन मारुति डिजायर का डिजाइन पुराने मॉडल से काफी अलग और स्टाइलिश है
2024 मारुति डिजायर को भारत में 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी बिना कवर के कैमरे में कैद हो चुकी है जिसके चलते इसके एक्सटिरियर से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी है। मौजूदा डिजायर की डिजाइन काफी हद तक स्विफ्ट हैचबैक जैसी है, लेकिन न्यू जनरेशन डिजायर स्विफ्ट हैचबैक से काफी अलग दिखाई देती है। लुक्स के मामले में नई डिजायर मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है जानेंगे आगे:
आगे की डिजाइन
मारुति डिजायर कार के दोनों ही वर्जन की फ्रंट डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है। पुरानी डिजायर कार में आगे की तरफ पैटल शेप्ड हेडलाइट और वी-शेप्ड ग्रिल दी गई है, जबकि नई डिजायर में आगे पतली हेडलाइट और क्रोम स्ट्रिप के साथ बड़ी यू-शेप्ड ग्रिल दी गई है। हालांकि, फॉग लाइट्स की पोजिशनिंग इन दोनों ही कारों में एक जैसी है, लेकिन 2024 डिजायर कार में फॉग लाइट्स की हाउसिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है।
साइड
डिजायर न्यू मॉडल की साइड प्रोफाइल की झलक भी हमें देखने को मिल चुकी है, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुए हैं। हालांकि, 2024 डिजायर कार में नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनका साइज पुराने वर्जन के बराबर हो सकता है।
पीछे की डिजाइन
मारुति डिजायर गाड़ी के मौजूदा मॉडल में पीछे की तरफ चौड़ी एलईडी टेललाइट्स दी गई है, जबकि डिजायर न्यू मॉडल में पीछे वाय-शेप्ड एलईडी एलिमेंट्स के साथ नई डिजाइन की टेललाइट्स दी गई है। न्यू डिजायर पीछे शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है।
फीचर
2024 मारुति डिजायर सेडान कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में सेगमेंट फर्स्ट सिंगल-पेन सनरूफ फीचर भी दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन ऑप्शन
मॉडल |
पुरानी मारुति डिजायर
|
2024 मारुति डिजायर |
|
इंजन |
1.2-लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल -सीएनजी |
1.2-लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
90 पीएस |
77 पीएस |
82 पीएस |
टॉर्क |
113 एनएम |
98.5 एनएम |
112 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
चूंकि स्विफ्ट न्यू जनरेशन मॉडल और नई मारुति डिजायर कार एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, ऐसे में उम्मीद है कि 2024 डिजायर कार में नई स्विफ्ट हैचबैक वाला नया जेड-सीरीज 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। अनुमान है कि कंपनी भविष्य में नई डिजायर में सीएनजी का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।
प्राइस व कंपेरिजन
वर्तमान में मारुति डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगॉर और होंडा अमेज से रहेगा।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस