Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट: क्या बदला और क्या नहीं? जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 25, 2023 12:08 pm | भानु | हुंडई आई20 एन लाइन

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के लॉन्च होने के कुछ ही दिन के बाद इसके स्पोर्टी वर्जन हुंडई आई20 एन लाइन का भी अपडेटेड अवतार लॉन्च कर दिया गया है। डिजाइन के मोर्चे पर इसमें मामूली बदलाव हुए हैं और ये अपने प्री फेसलिफ्ट वर्जन से ज्यादा अफोर्डेबल हो गई है। हुंडई आई20 एन लाइन में क्या कुछ हुए बदलाव और क्या नहीं, ये आप जानेंगे आगे:

क्या कुछ है नया

डिजाइन के तौर पर इस कार में नया बदलाव हुआ है। हालांकि हुंडई ने इस कार के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं मगर एक्सटीरियर में कुछ छोटे मोटे बदलाव जरूर हुए हैं। इसके फ्रंट में नया बंपर,नए डिजाइन की ग्रिल और अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं। नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर इसके साइड प्रोफाइल में और कोई बदलाव नहीं हुआ है और बैक पोर्शन तो पहले जैसा ही है। हुंडई आई20 एन लाइन को फेसलिफ्ट अपडेट देने के साथ कंपनी ने इसमें नया एबिस ब्लैक एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन भी दिया है।

केबिन की बात करें तो नई 2023 हुंडई आई20 एन लाइन आई20 फेसलिफ्ट की तर्ज पर फ्रंट रो में टाइप सी यूएसबी पोर्ट देकर एकमात्र बदलाव हुआ है। इसकी सेफ्टी फीचर लिस्ट पहले जैसी ही है मगर अब इसमें 35 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे जिनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), सभी पैसेंजर्स के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) शामिल है।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर आए नजर

इसके पावरट्रेन में एक नई चीज शामिल ​की गई है। इसमें पहले की तरह 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है मगर अब इसके साथ 6 स्पीड आईएमटी के बजाए प्रॉपर 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है।

पहले की तरह मिलेगा ये सब

चूंकि ये कोई बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट नहीं है ऐसे में नई आई20 एन लाइन का ओवरऑल डिजाइन पहले जैसा ही है। इसमें पहले की तरह ऑल ब्लैक डैशबोर्ड के साथ पहले जैसा ही केबिन,पहले जैसी ही लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग और 'एन' लोगो और रेड एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें 'एन' बैजिंग के साथ पहले जैसा ही स्टीयरिंग व्हील और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

बाहर की तरफ इसमें रेड इंसर्ट्स,रेड ब्रेक कैलिपर्स और चारों ओर 'एन' लाइन की बैजिंग दी गई है।

टाइप सी पोर्ट को छोड़कर इसकी फीचर लिस्ट में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस स्पोर्टी हैचबैक में पहले की तरह 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम,सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीम​त और मुकाबला

अपडेटेड हुंडई आई20 एन लाइन की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज टर्बो से है और इसके मुकाबले में टाटा अल्ट्रोज रेसर भी आएगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 222 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत