• English
  • Login / Register

2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 के इंटीरियर की तस्वीरें हुईं लीक, जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 18, 2021 11:19 am । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV500 2021

  • 2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मर्सिडीज़ कारों की तरह ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
  • इसमें लाइट कलर की ड्यूल टोन इंटीरियर थीम क्रोम डिटेलिंग के साथ मिलेगी।
  • इस गाड़ी में थार से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जाएगा। वहीं, इंजन के साथ इसमें थार वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक मिलेंगे।
  • भारत में 2021 एक्सयूवी500 एसयूवी को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

महिंद्रा अपनी नेक्स्ट जनरेशन की एक्सयूवी500 एसयूवी को जल्द लॉन्च कर सकती है। हाल ही इस कार के इंटीरियर की तस्वीरें लीक हुईं हैं जिसमें इस कार के कई सारे नए फीचर्स और हाइलाइट्स नज़र आ रहे हैं। इस अपकमिंग एसयूवी कार में एकदम नया इंटीरियर लेआउट लाइट ड्यूल-टोन शेड के साथ दिया जाएगा।

इसका स्टीयरिंग व्हील एकदम नया है और इस पर कई सारे कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं। इसके पीछे की तरफ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पोज़िशन किया गया है। इसमें दोनों डिजिटल डायल्स के बीच में गियर इंडिकेटर और डिजिटल स्पीड की जानकारी के लिए स्क्रीन भी दी गई है। कैमरे में कैद हुई इस कार में डायल पर 'पी' साइन देखने को मिलता है जो यह दर्शाता है कि इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट का टेस्ट किया जा रहा है। इसके सेंटर कंसोल पर भी ऑटोमेटिक गियर मार्किंग देखी जा सकती है।

2021 एक्सयूवी500 एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो मर्सिडीज़ बेंज की नई कारों में दिए गए ड्यूल स्क्रीन सेटअप जैसा लगता है। इस गाड़ी के सेंटर कंसोल और सेंटर आर्मरेस्ट का साइज़ काफी बड़ा लगता है। इसमें एसी वेंट्स पर क्रोम डिटेलिंग की गई है। इस मॉडल में मैनुअल हैंडब्रेक लीवर भी दिया गया है, अनुमान है कि इसे कार के लोअर वेरिएंट में दिया जा सकता है।

Mahindra XUV500 2021

इस अपकमिंग कार में एलईडी हेडलैंप्स, लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी जैसे लेन कीप असिस्ट ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह गाड़ी अब भी 7-सीटर लेआउट में ही आएगी।

महिंद्रा की इस 7 सीटर कार में नया 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो सेकंड जनरेशन थार में भी मिलता है। अनुमान है कि यह इंजन 180 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे। इस फोर व्हीलर गाड़ी में डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का भी ऑप्शन दिया जा सकता है।

सेगमेंट में न्यू जनरेशन एक्सयूवी500 का मुकाबला जीप कंपास, एमजी हेक्टर, हुंडई ट्यूसॉन, टाटा सफारी और टाटा हैरियर से होगा। अनुमान है कि इस कार की प्राइस 14 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी500 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
alwyn dsouza
Mar 18, 2021, 3:19:17 PM

Will that have pilot seats in the second row?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience