लॉन्च से पहले सामने आई 2020 डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट की झलक, जानिए क्या है खास
संशोधित: अप्रैल 27, 2020 06:57 pm | भानु | डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
- टीज़र इमेज में दिखाए गए नई ग्रिल, हेडलैंप, डेटाइम रनिंग लैंप्स और फ्रंट क्वार्टर पैनल पर ब्रांड लोगो
- रेडी-गो फेसलिफ्ट में नई टचस्क्रीन के साथ दिया जा सकता है नए डिजाइन का डैशबोर्ड
- बीएस6 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का मिलेगा ऑप्शन
- 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक बढ़ सकती है प्राइस
डैटसन इंडिया (Datsun India) ने रेडी-गो हैचबैक के फेसलिफ्ट वर्जन का ऑफिशियल टीज़र रिलीज़ किया है। इसे कवर समेत टेस्टिंग के दौरान पहले भी देखा जा चुका है। बता दें कि 2016 में लॉन्च हुई रेडी-गो (Redi-Go) को पहली बार फेसलिफ्ट अपडेट दिया जा रहा है।
फेसलिफ्ट रेडी-गो की टीज़र इमेज में इसके केवल टॉप पार्ट और नए ब्लू एक्सटीरियर की झलक दिखाई गई है। हालांकि, इसमें लंबे साइज़ के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ शार्प लुक वाले हेडलैंप को भी देखा जा सकता है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसके फेसलिफ्ट मॉडल में ग्रिल के साइज़ को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा नई डैटसन रेडी-गो में नई डिजाइन के ओआरवीएम, फ्रंट क्वार्टर पैनल पर डैटसन की बैजिंग और अपडेेट डिज़ाइन के बड़े व्हील भी दिए गए हैं।
टीज़र इमेज में रेडी-गो 2020 (Redi-Go 2020) के इंटीरियर की झलक नहीं दिखाई गई है। माना जा रहा है कि इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट का फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री की डिजाइन में भी अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज़ से न्यू डैटसन रेडी-गो (New Datsun Redi-Go) में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग का फीचर दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़ें टॉप-5 कार न्यूज़
नई रेडी-गो (New RediGo) में बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेडेड 0.8 लीटर (54पीएस/72एनएम) और 1.0 लीटर (68पीएस/91एनएम) पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। यही इंजन रेनो क्विड (Renault Kwid) में भी दिए गए हैं जिनके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
लॉन्च के बाद डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट (Datsun Redi-Go Facelift) की प्राइस में 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है। वर्तमान में रेडी-गो की कीमत (RediGo Price) 2.79 लाख रुपये से लेकर 4.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। बाज़ार में इसका मुकाबला ऑल्टो 800 (Alto 800) और रेनो क्विड से है।
यह भी देखें: टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च