इस हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़ें टॉप-5 कार न्यूज़
प्रकाशित: अप्रैल 26, 2020 11:59 am । स्तुति । होंडा सिटी 2020-2023
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर रिलीफ : कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए एमजी मोटर (MG Motor) ने अपनी सक्रिय भागीदारी देने का निर्णय लिया है। कार निर्माता कंपनी ने अपनी हेक्टर एसयूवी (Hector SUV) की 100 यूनिट्स को परिवहन आवश्यकताओं के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स को देने का फैसला लिया है। यहां बताया गया है कि कैसे कंपनी मदद करने की योजना बना रही है।
होंडा सिटी लोअर वेरिएंट्स : हर कोई कार का टॉप वेरिएंट नहीं खरीदना चाहता है। यदि आप भी नई होंडा सिटी (New Honda City) का इंतजार कर रहे थे और जानना चाहते थे कि इसका बेस वेरिएंट कैसा होगा, तो यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से बचाव में हुंडई मोटर्स कुछ इस तरह कर रही है मदद
रेनो ट्राइबर की कीमत में हुई बढ़ोतरी : रेनो इंडिया (Renault India) ने ट्राइबर एमपीवी (Triber MPV) की प्राइस को इस साल में दूसरी बार बढ़ाया है। इससे पहले इस गाड़ी की कीमत में वृद्धि बीएस6 अपग्रेड के चलते हुई थी, लेकिन इस बार इसकी कीमत को बढ़ाने की क्या वजह है? इस कार को खरीदने के लिए आपको कितनी ज्यादा कीमत का भुगतान करना पड़ेगा? सभी प्रश्नों के उत्तर यहां प्राप्त करें
मारुति फैक्ट्री : कोरोनावायरस संकट के कारण पूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बंद है, ऐसे में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सरकार से अपने मानेसर प्लांट को चलाने के लिए सीमित अनुमति प्राप्त की है। यह कैसे संभव हुआ और अथॉरिटी ने अधिकारियों को क्या-क्या सावधानियां बरतने के लिए पाबंद किया है? इसका जवाब यहां प्राप्त करें
टोयोटा अफोर्डेबल हाइब्रिड : टोयोटा (Toyota) हमेशा से अपनी हाइब्रिड कारों (Hybrid Cars) को लेकर काफी पॉपुलर रही है। लेकिन, इन कारों के साथ सबसे बड़ी परेशानी कीमत की होती है। वर्तमान में कंपनी की अधिकतर हाइब्रिड कारें हर ग्राहक की पहुंच में नहीं है। लेकिन, अब टोयोटा 2022 तक मास-मार्केट के लिए हाइब्रिड कारें निकालने की योजना बना रही है जो काफी हद तक अफोर्डेबल होंगी। टोयोटा की अफोर्डेबल हाइब्रिड कारों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : टोयोटा ने यारिस क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी से उठाया पर्दा, क्या भारत आएगी ये कार?
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)