कोरोना वायरस से बचाव में हुंडई मोटर्स कुछ इस तरह कर रही है मदद
संशोधित: अप्रैल 24, 2020 05:46 pm | सोनू
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई मोटर्स ने कोरोना रिलिफ फंड में 7 करोड़ रुपये दिए हैं।
- कंपनी कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए पीपीई किट व अन्य जरूरी उपकरण भी मुहैया करा रही है।
- जरूतमंद लोगों को राशन किट भी वितरित कर रही है।
महामारी बन चुके कोरोना वायरस सेे बचाव में हुंडई मोटर्स अहम योगदान दे रही है। हाल ही में कंपनी ने कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई), ट्रिपल-प्लाई और एन-95 फेस मास्क व सैनिटाइजर मुहैया कराया है। साथ ही कंपनी दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में जरूरतमंद लोगों को राशन किट भी दे रही है। इन सबके अलावा कंपनी ने तमिलनाडु के हॉस्पिटल को खराब मेडिकल इक्विमेंट को नष्ट करने के लिए इंसिनरेटर भी उपलब्ध कराया है।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार वह अब तक दिल्ली, हरियाणा और तमिलनाडु सरकार को 17,000 पीपीई किट, करीब 2 मिलियन फेस मास्क (ट्रिप-प्लाई और एन-95) और 1.5 लाख से ज्यादा सैनिटाइजर किट दे चुकी है। कंपनी अब तक जरूरतमंद लोगों को 6,000 से ज्यादा राशन किट भी दे चुकी है।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु और अन्य राज्यों को वेंटिलेटर देगी हुंडई मोटर्स
हुंडई मोटर्स इंडिया के सीईओ और एमडी एसएस किम ने कहा कि “हम भारत के विकास में दो दशकों से भागीदार रहे हैं और इस संकट की घड़ी में हम भारत सरकार के साथ मिलकर सहयोग के लिए कटिबध हैं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारा पहला उद्देश्य इस महामारी के बचाव कार्यों में लगे फ्रंटलाइन चैंपियन यानी मेडिकल स्टाफ, वर्कर्स और समाज के उन लोगों को सहायता देना है जो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।”
कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कंपनी ने कुछ समय तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी थी। इसके बाद कंपनी ने पीएम केयर्स फंड में 7 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी दी। इन सब के अलावा हुंडई मोटर्स ने इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स (आईसीएमआर) को साउथ कोरिया से मंगवाकर एडवांस कोरोना टेस्टिंग किट भी प्रोवाइड कराई है, साथ ही कंपनी वेंटिलेटर्स व अन्य जरूरी इक्विपेंट की भी सप्लाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : अब लॉकडाउन समाप्त होने के बाद करा सकेंगे अपनी कार की सर्विस, ना करें वारंटी खत्म होने की चिंता