• English
  • Login / Register

भारत में कोरोना की जांच के लिए हुंडई ने मुहैया कराई एडवांस डायग्नोस्टिक किट

संशोधित: अप्रैल 16, 2020 06:05 pm | सोनू

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट
  • इन एडवांस डायग्नोस्टिक किट से 25,000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा सकती है। 
  • ये किट साउथ कोरिया से मंगवाई गई है, जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपये है। 
  • हुंडई मोटर्स ने तमिलनाडू के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5 करोड़ रुपये की सहायता दी है। 
  • कंपनी जरूरत मंद लोगों को राशन भी उपलब्ध करा रही है। 
  • ग्राहकों की सुविधा के लिए हुंडई ने कार सर्विस और वारंटी पीरियड की डेडलाइन भी दो महीने आगे बढ़ा दी है। 

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स (आईसीएमआर) को करीब 4 करोड़ रुपये की एडवांस डायग्नोस्टिक किट दी है। भारत के अलावा कंपनी ने अमेरिका, यूरोप समेत कई अन्य देशों को भी ये किट भेजी है।

हुंडई ने ये कोरोना टेस्टिंग किट साउथ कोरिया से मंगवाई है, जो टेस्ट के काफी सटीक आंकड़े देती है। कंपनी के अनुसार इन किट से 25,000 से ज्यादा कोरोना मरीज की जांच की जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने तमिलनाडू के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि भी दी थी। इसके अलावा कंपनी वेंटिलेटर, पीपीई और सेफ्टी किट समेत कई अन्य जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट की भी सप्लाई कर रही है। साथ ही कंपनी जरूरतमंद लोगों को राशन भी मुहैया करा रही है। 

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने हैल्थ और मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने की डेडलाइन को बढ़ाया आगे

इन सबके अलावा कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को भी संकट की इस घड़ी में कुछ हद तक राहत देने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी ने कारों के सर्विस और वारंटी पीरियड की डेडलाइन को दो महीने आगे बढ़ा दिया है। इससे लोगों को लॉकडाउन में कारों की सर्विस और वारंटी पीरियड खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी। 

ग्राहकों को बेहतर सेवाए देने के लिए हाल ही में हुंडई ने भारत में अपना कार रिटेल प्लेटफार्म क्लिक-टू बाय भी लॉन्च किया है, जिससे अब ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन कार खरीद सकेंगे और उनको कार की डिलीवरी भी घर पर ही मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के चलते इन कारों की लॉन्चिंग टली

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience