• English
  • Login / Register

सुज़ुकी विटारा फेसलिफ्ट से पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 02, 2018 04:33 pm । khan mohd.मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2019 Suzuki Vitara

सुज़ुकी ने हाल ही में विटारा एसयूवी के फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा उठाया है। इसे सितंबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। यूरोपीय बाजार में यह 2019 की शुरूआत में लॉन्च होगी। कद-काठी के मामले में यह मारूति की सब 4-मीटर एसयूवी विटारा ब्रेज़ा से बड़ी होगी।

2019 Suzuki Vitara

फेसलिफ्ट विटारा में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ नई ग्रिल दी गई है, इस में खड़ी पट्टियां लगी हैं। इसके बंपर और फॉग लैंप्स में भी बदलाव हुआ है। इस में सी आकार वाले फॉग लैंप्स दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन करीब-करीब मौजूदा मॉडल जैसा है। यहां अलॉय व्हील में बदलाव देखा जा सकता है। पीछे की नज़र दौड़ाएं तो यहां एलईडी ट्रीटमेंट वाले टेल लैंप्स दिए गए हैं।

2019 Suzuki Vitara

केबिन से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है। कंपनी के अनुसार इस में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-इंफो डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ आएगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ऊपरी हिस्से पर सॉफ्ट-टच प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है जो इस में प्रीमियम अहसास लाता है।

सबसे बड़ा बदलाव इंजन में नज़र आएगा। फेसलिफ्ट विटारा में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। पहला होगा 1.0 लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट इंजन, जो 111 पीएस की पावर देगा। दूसरा होगा 1.4 लीटर का बूस्टरजेट इंजन, इसकी पावर 140 पीएस होगी।

फेसलिफ्ट विटारा में पैसेंजर सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस में ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लैन डिपार्चर वार्निंग, प्रीवेंशन, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक अर्ल्ट जैसे फीचर आयेंगे।

2019 Suzuki Vitara

भारत में कब होगी लॉन्च ?

मारूति सुज़ुकी ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि कंपनी की योजना भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने की है। कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि यहां विटारा को उतारा जाएगा या नहीं। अगर कंपनी विटारा को भारत लाने की योजना बनाती है तो इसे भारत में 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। मारूति कारों की रेंज में इसे एस-क्रॉस के ऊपर पोजिशन किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर और निसान किक्स से होगा।

यह भी पढें : सुज़ुकी लाएगी नई क्रॉसओवर, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience