• English
  • Login / Register

सुज़ुकी लाएगी नई क्रॉसओवर, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

संशोधित: मार्च 27, 2018 12:32 pm | khan mohd.

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Suzuki Vitara

मारूति सुज़ुकी इन दिनों एक नई क्रॉसओवर पर काम कर रही है। इसे आस्ट्रेलिया में 2020 तक उतारा जाएगा। मारूति सुज़ुकी कारों की रेंज में इसे विटारा ब्रेज़ा के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से होगा।

Maruti Suzuki S-Cross

कयास लगाए जा रहे हैं कि नई क्रॉसओवर को सुज़ुकी विटारा, एस-क्राॅस और विटारा ब्रेज़ा वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। साइज में यह विटारा के बराबर होगी। ब्रिटेन में उपलब्ध सुज़ुकी विटारा की लंबाई 4175 एमएम, चौड़ाई 1775 एमएम, ऊंचाई 1610 एमएम, व्हीलबेस 2500 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 185 एमएम है। हुंडई क्रेटा से यह 95 एमएम कम लंबी और 5 एमएम कम चौड़ी है। एस-क्राॅस को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, यह क्रेटा से 30 एमएम ज्यादा लंबी और 5 एमएम ज्यादा चौड़ी है।

Hyundai Creta

भारत में हुंडई क्रेटा की कीमत 10 लाख रूपए से शुरू होती है और 14.59 लाख रूपए तक जाती है। एस-क्राॅस हुंडई क्रेटा से सस्ती है। इसकी कीमत 8.61 लाख रूपए से शुरू होती है और 11.32 लाख रूपए तक जाती है। अगर कंपनी नई क्रॉसओवर को भारत में उतारती है तो यहां इसकी कीमत 11 लाख रूपए से 16 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

मारूति सुज़ुकी इन दिनों नए 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन पर काम कर रही है, इन इंजनों को सबसे पहले अर्टिगा में दिया जाएगा। अगर कंपनी नई क्रॉसओवर को भारत लाती है तो इस में भी ये इंजन दिए जा सकते हैं।

यह भी पढें : बिक्री के मामले में स्विफ्ट और आॅल्टो से आगे निकली मारूति की ये कार

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience