• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी 2019 हुंडई ग्रैंड आई10

संशोधित: दिसंबर 03, 2018 01:36 pm | sonny | हुंडई ग्रैंड आई10

  • 27 Views
  • Write a कमेंट

2019 Hyundai Grand i10 Spied Again; Launch Next Year

हुंडई देश में ग्रैंड आई10 के नए वर्ज़न को उतारने की तैयारी में है। इसे एक बर फिर मुंबई-पुणे हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे 2019 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। 

2019 Hyundai Grand i10 Spied Again; Launch Next Year

नई ग्रैंड आई10 वर्तमान मॉडल से बड़ी होगी। संभवतः इसे एक नए प्लेटफार्म पर बनाया गया है। डिजाइन के लिहाज़ से, हम उम्मीद करते हैं कि 2019 मॉडल में नई सैंट्रो की तरह चौड़ी फ्रंट ग्रिल और शार्प स्टाइलिंग दी जाएगी। इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया हैं। कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, नई आई10 में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, रियर एसी वेंट्स, स्मार्ट की, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट और फोल्ड होने वाले ओ.आर.वी.एम. जैसे फीचर भी दिए जाएंगे, हालांकि यह केवल टॉप वेरिएंट्स तक ही सीमित रहेंगे। सुरक्षा के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी को स्टैण्डर्ड रूप से सभी वेरिएंट्स में दिए जाने की उम्मीद हैं। वहीं, टॉप वेरिएंट्स में रियर पार्किंग सेंसर भी मिलेगा। 

नए मॉडल के इंजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। यह वर्तमान मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीज़ल इंजन के साथ ही आएगी, जो क्रमशः 83 पीएस/113एनएम (पेट्रोल) और 75 पीएस/190एनएम (डीज़ल) का पावर व टॉर्क जनरेट करते हैं। हालांकि यह देखना होगा कि क्या कंपनी नई सैंट्रो की तरह नई ग्रैंड आई10 में भी ऑटोमैटिक-मैन्युअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की पेशकश करती है या नहीं। वर्तमान ग्रैंड आई 10 के पेट्रोल इंजन मॉडल में 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) का विकल्प मिलता है।

2019 Hyundai Grand i10 Spied Again; Launch Next Year

वर्तमान में हुंडई ग्रैंड आई10 की शुरुवाती कीमत 4.91 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। नई ग्रैंड आई10 की शुरुवाती कीमत भी लगभग इसी के समीप होगी। मौजूदा मॉडल की तरह भारत में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्टइग्निसफोर्ड फिगो और निसान माइक्रा से होगा।  

यह भी पढें : हुंडई पैलिसेड से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience